Saral hindi paheliyan with answers

सरल हिंदी पहेलियां उत्तर के साथ

Saral hindi paheliyan with answers :- नमस्कार दोस्तों , एक नए और इंटरेस्टिंग आर्टिकल में आप सभी लोगों का स्वागत है | आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं | सरल हिंदी पहेलियां के बारे में |

आज हम यहां पर आपको कुछ 50 ,100 से अधिक बिल्कुल आसान भाषा में सरल हिंदी पहेलियां उत्तर के साथ प्रदान करने वाले हैं | साथ ही हम आपको उसके नीचे उसका उत्तर भी देंगे | पिछले आर्टिकल में हमने बात की थी | श्रद्धांजलि मैसेज के ऊपर कि आप किसी के सामने अपना शोक व्यक्त कैसे करें |

दोस्तों हमारा आपसे निवेदन है , कि आप इन पहेलियों ( Saral Hindi Paheliyan With Answer ) के उत्तर देखने से पहले उन पहेलियों के उत्तर अपने दिमाग में सोचने की कोशिश करें | जिससे कि आपका समय व्यतीत भी हो जाएगा साथ ही आपके दिमाग की कसरत भी हो जाएगी |



सरल हिंदी पहेलियां उत्तर के साथ


सरल हिंदी पहेलियां उत्तर के साथ | Saral hindi paheliyan with answers

1 :- वह क्या है जो आपके पास जितना ज्यादा होगा आपको उतना ही कम दिखाई देगा .

उत्तर :-  अंधेरा

2 :- 3 अक्षर का मेरा नाम उल्टा सीधा एक समान , तो बताओ क्या है मेरा नाम .

उत्तर :- कनक , नयन , डालडा , जहाज .

3 :- ऐसा कौन सा ड्राइवर है , जिसे लाइसेंस की जरूरत नहीं होती .

उत्तर :-  स्क्रुड्राइवर

4 :- ना भोजन खाता न वेतन लेता , फिर भी पहरा डट कर देता , तो बताओ मेरा नाम .

उत्तर :-  ताला

5 :- वह कौन सी कली है , जो बागों में नहीं खिलती पर घर घर की दीवारों पर खिलती हैं .

उत्तर :-  छिपकली

6 :- पानी का मटका पेड़ पर लटका हवा हो या झटका उसको नहीं पटका .

उत्तर :- टमाटर

7 :- मैं काली मेरे बच्चे गोरे मुझे छोड़ मेरे बच्चों को खा ले तो बताओ मेरा नाम .

उत्तर :- सिंघाड़ा

8 :- “आगे घेरा पीछे घेरा, बीच में है चैन चकेरा।” 

उत्तर :-  साइकिल

9 :- पेट में उंगली , सिर पर पत्थर , जल्दी से बताओ उसका उत्तर .

उत्तर :-  अंगूठी

10 :-  सुख-दुख की जीवनसाथी , पग पग पर साथ निभाती , क्षण भर भी मैं जुदा ना होती , हर आकार में बदल जाती .

उत्तर :- छाया


सरल हिंदी पहेलियां उत्तर के साथ | Saral hindi paheliyan with answers


11 :- लाल गाय लकड़ी खाए , पानी पिए मर जाए.

उत्तर :- आग

12 :- है पानी का मेरा चोला , हूं सफेद आलू सा गोला .

उत्तर :- ओला

13 :- ऐसा कौन है , जिसे हम छू नहीं सकते , पर देख सकते हैं .

उत्तर :- सपना

14 :- वह कौन है , जो हमेशा बढ़ती है , मगर कभी कम नहीं होती .

उत्तर :- आयु

15 :- आदि कटे तो बनता हूं जल , मध्य कटे तो बनता हूं काल , अंत कटे तो करता हूं काज , बुझो बुझो मेरा क्या है नाम .

उत्तर :- काजल

16 :- गर्मी में है छाया देती , सावन में हरदम रोती , जाड़े में वह हरदम सोती , एक है पैर और लंबी धोती .

उत्तर :- छतरी

17 :- ” प्रथम कटे हाथी बन जाऊं , मध्य कटे तो काज कहाऊ , अंत कटे तो काग कहाऊँ , पढ़े-लिखे के काम आऊं .

उत्तर :- कागज

18 :- ” सुंदर-सुंदर सपने दिखाती , पास सभी के रात में आती , थके मांदे को दे आराम , जल्द बताओ उसका नाम ” .  

उत्तर :- नींद

19 :- ” पानी से निकला पेड़ एक , पात नहीं पर डाल अनेक , इस पेड़ की ठंडी छाया , कोई उसके नीचे बैठ ना पाया ” .

उत्तर :- फुआरा 

20 :- ऐसे शहर का नाम बताओ , जो खाया जाता हो .

उत्तर :- ” शिमला ” शिमला शहर भी है और शिमला मिर्च भी होती है , जो खाई जाती है |


सरल हिंदी पहेलियां उत्तर के साथ | Saral hindi paheliyan with answers


21 :- ऐसी कौन सी जगह है , जहां पर 50 आदमी जाते हैं और 51 बनाते हैं .

उत्तर :- ” बारात ” . मित्रों शादी में अगर 50 बाराती जाते हैं तो साथ में दुल्हन आती है  .

22 :- ऐसी कौन सी जगह है , जहां पर कितने भी आदमी जाएं , परंतु एक कम होकर आता है .

उत्तर :-  श्मशान घाट

23 :- ऐसी कौन सी चीज है , जो कितनी भी चले , मगर वह कभी थकती नहीं .

उत्तर :- जीभ 

24 :- वह कौन है , जो कितने भी बूढ़े हो जाएं , लेकिन रहते जवान हैं .

उत्तर :- देश के सैनिक

25 :- तन है बड़ा गांठ गठीला , लगता है बड़ा रसीला .

उत्तर :- गन्ना

26 :- तीन पैर की तितली , नहा धोकर निकली .

उत्तर :- समोसा

27 :- छोटी सी डिबिया करें , थाने में जाकर खबरें .

उत्तर :- चिट्ठी

28 :- ऐसा कौन सा फल है , जिसमें लड़की का नाम आता है .

उत्तर :- सीताफल

29 :- ऐसे जानवर का नाम बताओ , जिसके पास 32 दिमाग होते हैं .

उत्तर :- लीच

30 :- दुनिया के सबसे भारी सांप का नाम बताओ .

उत्तर :- एनाकोंडा

31 :- सिर पर पत्थर मुंह में उंगली , बिना पैरों के मार कुंडली .

उत्तर :- अंगूठी



दोस्तों यह थे , कुछ सरल हिंदी पहेलियां उत्तर के साथ ( Saral hindi paheliyan with answers ) जिनको आप अपने दोस्त या फिर अपने परिवार के लोगों से पूछ सकते हैं , और उनके दिमाग की ताकत को परख सकते हैं |

यदि आपको आर्टिकल अच्छा लगा , तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और ऐसे ही विचित्र पहेलियां जानने के लिए हमारे इस ब्लॉग पर बने रहे |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *