मेरे फोन की रैम कितनी है

मेरे फोन की रैम कितनी है ? | Mere Phone Ki RAM Kitni Hai

Contents

मेरे फोन की रैम कितनी है | Mere Phone Ki RAM Kitni Hai

हम सभी को अपने मोबाइल के RAM की जानकारी में रुचि होती है। इसीलिए हमें सरल भाषा में इसके बारे में सब कुछ डिटेल में जानना होता है।

रैम आपके computer अथवा mobile में लगता है। आपके मोबाइल में जितना ज्यादा RAM होगा, आपका फोन उस हिसाब से हैंग नहीं होगा।

इसलिए जब भी हम फोन खरीदने का विचार करते हैं, तो सबसे पहले ज्यादा रैम वाले फोन को देखना पसंद करते हैं।

कई लोगों को लगता है, कि मोबाइल की RAM निकालना एक जटिल कार्य होगा, परंतु ऐसा नहीं होता, रैम का पता करना अत्यंत सरल कार्य होता है।

इस आर्टिकल में आपको अपने फोन व उसके रैम के बारे में जानकारी प्राप्त होगी और आपकी नॉलेज में बढ़ोतरी होगी।


Ram क्या है ? | RAM In Hindi

RAM हमारे मोबाइल का एक ऐसा हिस्सा है। जब कोई Application ( App ) का प्रयोग किया जाता है, तब RAM उपयोग में आती है।

RAM की गति बहुत तेज है और यह सेकेंडरी मेमोरी से भी तेज होता है। यह दिखने में एक चिप की तरह होती है।

रैम का कार्य होता है, कि किसी भी एप्लीकेशन को चलाना। इसका इस्तेमाल ऐसे स्थिति में किया जाता है, जब Application ( App ) को बंद कर दिया जाता है, तब रैम में  मौजूद हर तरह का डाटा बिना किसी की सहायता से डिलीट हो जाता है।

RAM को random access memory इस नाम से जाना जाता है।


मेरे फोन की रैम कितनी है | Mere Phone Ki RAM Kitni Hai

यदि आपको आपके मोबाइल का Ram पता करना है। तो निम्नलिखित दिए गए स्टेप्स का पालन करना होगा।

Step 1:- सबसे पहले अपने फोन की Setting Option में प्रवेश करके नीचे की तरफ स्क्रोल करना होता है। फिर आपको आपके फोन के स्क्रीन पर अब About Phone नाम का एक विकल्प दिखाई देगा, आपको उस विकल्प पर क्लिक करना है।

Mera Mobile Ki RAM Kitni Hai

Step 2:- इसके बाद आपका अपने मोबाइल फोन की सारी जानकारी मिल जाएगी। जैसे कि : Phone Camera, Processor, Android Version, Mera Mobile Kaun Sa Hai, Model Number इत्यादि।

मेरे फोन की रैम कितनी है

इस तरह के कुछ Steps का पालन करके आप अपने फोन के RAM की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो को देखें : 


निष्कर्ष :

इस लेख में हमने आपको ” मेरे फोन की रैम कितनी है ” ( Mere Phone Ki RAM Kitni Hai ) के बारे में पूर्ण जानकारी दी। साथ ही आपको अपने फोन के अन्य फीचर्स के बारे में जानकारी किस तरह से प्राप्त होगी। इस बात की जानकारी भी दी।

मोबाइल के रैम को कम भी किया जा सकता है, जिसके लिए आपको ऐसे Apps जिनका इस्तेमाल नहीं करते, उन्हें फोन से Uninstall करना होगा और थोड़ा कैश मेमोरी को क्लियर करना होगा, Photos की Size को भी कम करना होगा, व आपके फोन में डाउनलोड्स को हमेशा के लिए डिलीट करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *