Contents
Condolence Message In Hindi | श्रद्धांजलि मैसेज , शोक संदेश :- दोस्तों , जीवन और मृत्यु तो इस दुनिया का अटल सत्य है | जो इस दुनिया में जन्म लेकर आया है , उसे एक ना एक दिन इस दुनिया से जाना भी है |
दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं , जो एक-दूसरे के सुख में तो साथ दे देते हैं , परंतु दुख में साथ नहीं देते हैं |
सुख के समय में तो हम अपने प्रियजनों व मित्रगणों को फेसबुक , टि्वटर , इंस्टाग्राम इत्यादि पर बधाइयां दे देते हैं | परंतु बहुत सारे ऐसे लोग हैं , जो किसी भी व्यक्ति के दुख के समय में या फिर किसी की मृत्यु हो जाने के पश्चात अपना दुख प्रकट नहीं कर पाते हैं |
हमारे बुजुर्ग तो इस काम में बहुत ही अधिक माहिर थे , वह अपना दुख बहुत ही अच्छे तरीके से प्रकट करते थे | परंतु आज की युवा पीढ़ी में इस प्रकार के गुण नहीं देखे जाते हैं , लोग दुख में सम्मिलित ही नहीं होते हैं |
इस बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस अध्याय में हमने आप लोगों के लिए श्रद्धांजलि मैसेज या फिर कहे शोक संदेश जो कि आप किसी की मृत्यु के पश्चात उनके घर वालों को अपना शौक या फिर अपना दुख प्रकट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं |
Shradhanjali SMS , Message Whatsapp
यहां पर हम आपको कुछ Condolence Message In Hindi या फिर कहें Death Message , Sad Sms , श्रद्धांजलि स्टेटस प्रदान कर रहे हैं | जिनको आप अपने Whatsapp और Social Media Sites पर शेयर कर सकते हैं |
Condolence Message In Hindi
- दु:खद समाचार प्राप्त हुआ , इस दुख भरे समय में ईश्वर , आपको और आपके परिवार को , शांति और साहस प्रदान करें |
- मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर है , यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुख होता है , हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए , कि दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें |
- परिवार में हुई दु:खद घटना के बारे में मुझे आज ही पता चला , सुनकर बहुत दुख हुआ , ईश्वर आपको और आपके परिवार वालों को शांति और हिम्मत दें |
- दुख कितना भी बड़ा क्यों न हो , धर्य और संतुलन रखिए , समय आपको हारने नहीं देगा |
- जीवन की एक सच्ची कहानी है , मृत्यु एक दिन सबको आनी है |
- जाने वाले कभी नहीं आते , जाने वालों की याद आती है |
- मृत्यु दु:खद जरूर है , पर आप अकेले नहीं हैं , हिम्मत और हम आपके साथ हैं |
- हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ , भगवान उनकी आत्मा को शांति दे |
- अच्छे लोग दिलों में इस तरह उतर जाते हैं , कि मरने के बाद भी अमर हो जाते हैं |
जरूर पढ़ें :-
- प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2019
- समय के सदुपयोग पर स्लोगन
- भाई पर शायरी In Hindi
- स्वच्छ भारत पर स्लोगन In Hindi
- पृथ्वी बचाओ पर स्लोगन
- वातावरण बचाओ पर स्लोगन
Shradhanjali Message In Hindi For Mother :-
यह श्रद्धांजलि मैसेज ( Condolence Message in Hindi For Mother ) , आप किसी की माता जी की मृत्यु हो जाने के पश्चात उनके बुरे वक्त में आप उन्हें सांत्वना देने के लिए भेज सकते हैं |
Condolence Message In Hindi.
- होनी को कौन टाल सकता है , ईश्वर की इच्छा के सामने इंसान बेबस होता है , आपकी माता जी की आत्मा को शांति मिले , ईश्वर इस दुख की घड़ी में आपको धैर्य , शक्ति दे |
- हम आपके और आपके परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे , भगवान जो करता है उसके पीछे कुछ ना कुछ छुपा होता है | हो सकता है , कि इस बार उसने आपकी मां के लिए फैसला किया हो , कि वह आराम कर सके | भगवान आपकी माता जी की आत्मा को शांति दे |
- यह खबर सुनने के लिए वास्तव में चौंकाने वाली है , मेरे आंसू रुक नहीं रहे हैं , आपकी माता जी की आत्मा को शांति मिले , हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं |
Condolence Message In Hindi For Facebook And Twitter :-
इस पोस्ट के द्वारा आपको Condolence Message In Hindi , श्रद्धांजलि मैसेज , शोक संदेश , विनम्र श्रद्धांजलि , भावभीनी श्रद्धांजलि , मां को श्रद्धांजलि , आदि की जानकारी मिलेगी | इन श्रद्धांजलि मैसेज को आप किसी भी राजनेता या फिर बड़े व्यक्ति के निधन के समय में अपने फेसबुक और ट्विटर पर शेयर कर सकते हैं |
Condolence Message In Hindi
- वक्त के साथ जख्म तो भर जाएंगे , मगर जो बिछड़े सफर , जिंदगी में फिर ना कभी लौट कर आएंगे , ॐ शांति ॐ |
- एक सूरज था कि तारों के घर आने से उठा , आंख हैरान है क्या शख्स जमाने से उठा |
- यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन है और परिवर्तन एक नियम है , शरीर तो मात्र एक साधन है , इस दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं |
- उनके ( व्यक्ति का नाम ) निधन से गहरा दुख हुआ , यह हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति है , ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और परिजनों को बल प्रदान करें |
- महान कलाकार के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि , ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान प्रदान करें |
- भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दे और अपने चरणों में स्थान प्रदान करें |
- उनके निधन का समाचार एक अव्यक्त रिक्तता के वास्तविक आभास जैसा हैं , ईश्वर पूज्य श्री उनको अपनी कृपया छाया में शांतिपूर्ण स्थान प्रदान करें , ॐ शांति ॐ .
- ॐ शांति ॐ , भगवान उनकी आत्मा को शांति दे |
Shradhanjali SMS In Hindi
Condolence Message In Hindi
- कहानी खत्म हुई और ऐसी खत्म हुई , कि लोग रोने लगे , तालियां बजाते हुए लोग अच्छे हैं , बहुत दिल में उतर जाते हैं , एक-एक बुराई है तो बस यह है , कि मर जाते हैं |
- जीवन की एक सच्ची कहानी है , मृत्यु एक दिन सबको आनी है |
- मुझे आपके नुकसान के लिए बहुत खेद है , लेकिन उनका प्यार हमेशा आपकी यादों में रहेगा , हम आपके हालिया नुकसान के बारे में बहुत दुखी हैं और आप और आपके परिवार के लिए हम इमानदारी से संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं |
- जीवन साक्षात है , और प्रेम अमर है , और मृत्यु केवल एक सीमा है , और एक सीमा कुछ भी नहीं है , बस हमारी दृष्टि की सीमा है |
- मेरे पास पर्याप्त शब्द नहीं है , भगवान आपको साहस प्रदान करें |
- जब हम अपने जीवन में इस तरह के एक विशेष व्यक्ति को खो देते हैं , समय रुकता प्रतीत होता है , हालांकि यह महत्वपूर्ण है , कि हम आपके चेहरे पर मुस्कान से शुरू करें , ताकि हम उनकी आत्मा को सुख कर सके , जैसे की हम नहीं कर सकते |
- हालांकि कोई शब्द वास्तव में आप को खोने में मदद नहीं कर सकता है , बस जानते हैं कि आप हर विचार और प्रार्थना में बहुत करीब हैं |
यह भी पढ़ें :-
- लड़कियों के नाम In Hindi
- लड़कों के नाम की लिस्ट
- छोटे बच्चों के वॉलपेपर फोटो इमेजेस डाउनलोड HD
- शुभ रात्रि वॉलपेपर फोटो इमेजेस डाउनलोड HD
- भूत की असली फोटो इमेजेस डाउनलोड HD
तो दोस्तों यह थे कुछ Condolence Message In Hindi या फिर कहे श्रद्धांजलि मैसेज , शोक संदेश इत्यादि जिनका उपयोग आप किसी के माता-पिता या फिर रिश्तेदार या फिर किसी अपने दोस्त के गुजर जाने के समय पर उनके परिवार वालों को साहस और शक्ति प्रदान करने के लिए सेंड कर सकते हैं या फिर अपना शोक व्यक्त कर सकते हैं |
इनको अपने फेसबुक इंस्टाग्राम इत्यादि पर शेयर करके अपना शोक व्यक्त कर सकते हैं | अंत में दोस्तों , आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं |