Contents
Airtel Sim का नंबर कैसे निकाले : Airtel एक लोकप्रिय सिम कार्ड कंपनी है। हमारे देश में Airtel की सिम का उपयोग करने वाले अनगिनत यूजर्स है।
यदि आप एक Airtel सिम यूजर है, और आपको अपने सिम का नंबर याद नहीं है। तो आप अपना Airtel Number निकाल सकते है। आज हम इस आर्टिकल मे Airtel Sim का नबरं कैसे निकाले ( Airtel Ka Number Kaise Nikale ) के बारे मे बात करने वाले हैं।
Airtel Sim का नंबर कैसे निकाले | Airtel ka number kaise nikale
Airtel ka Number Kaise Nikale :आपका सिम कार्ड चाहे Airtel कंपनी का हो या फिर किसी अन्य कंपनी का सबसे पहला तरीका यह होता है, कि आप अपने फोन से किसी अन्य व्यक्ति को कॉल करें।
ध्यान रहे वह व्यक्ति आपके पास हो, ताकि आप उनके फोन पर अपना नंबर देख पाए। परंतु आप इस तरकीब का इस्तेमाल हर बार नहीं कर सकते, यदि आपके फोन में बैलेंस नहीं है, तो आप किसी को कॉल नहीं लगा पाएंगे और अपना नंबर नहीं चेक कर पाएंगे।
ऐसी स्थिति में आप किसी अन्य तरीके का इस्तेमाल करें, उदाहरण के रूप में, USSD Code. USSD Code के द्वारा अपने सिम कार्ड का नंबर सरलता से निकाल सकते हैं। और केवल फोन नंबर ही नहीं, परंतु उसके साथ-साथ अपने फोन का Internet Balance, Main Balance, Expiry Date, Offers, Discounts इत्यादि की सर्विसेस को भी एक्टिवेट या फिर डिएक्टिवेट कर सकते है।
परंतु यह बात ध्यान में रखनी चाहिए, कि USSD Code अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होते हैं, तो आप सभी USSD Code को एक एक करके Dial करके अपना मोबाइल नंबर जान सकते हैं।
USSD कोड के माध्यम से अपना सिम कार्ड पता करने के लिए आपको कोई परेशानी भी नहीं होगी, क्योंकि यह बिल्कुल फ्री होता है। इसमें आपको किसी भी इंटरनेट डाटा या फिर Balance की आवश्यकता नहीं होती।
Airtel Sim का नंबर कैसे निकाले | Airtel Ka Number Kaise Nikale
निम्नलिखित कुछ यूएसएसडी कोड्स दिए गए हैं, जिन्हे आप एक-एक करके ट्राई कर सकते हैं :
- *400*2*1*10#
- *140*1600#
- *141*123#
- *140*175#
- *121*1#
- *121*9#
- *282#
- *1#
Airtel नंबर पता करने की अन्य तरीके
यदि किसी कारण वश आप USSD Code की सहायता से अपना नंबर पता नहीं कर पा रहे हैं, तो आप किसी अन्य तरीके का इस्तेमाल करें | खुद के स्मार्टफोन से अपना नंबर जानने के लिए यह स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं|
- सबसे पहले आपको आपके फोन पर दी गई सेटिंग्स वाले ऑप्शन में जाना होता है।
- इसके बाद आप की सेटिंग्स में अब About Phone नाम का एक विकल्प दिया गया मिलेगा, जिस पर आप को क्लिक करना होता है।
- आपको याद तो यह अब आउट वाला विकल्प सीधे सेटिंग से मिलेगा या फिर मोर सेटिंग्स नाम के एक विकल्प के अंदर भी मिल सकता है।
- About नाम के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको एक स्टेटस नाम का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होता है।
- उसके बाद आपके फोन स्क्रीन पर SIM Status नाम का एक विकल्प दिखाई देगा, जिसमें Enter करके आपको नीचे की ओर Scroll करना होता है।
- जिसके पश्चात आपको आपके मोबाइल का सिम कार्ड नंबर पता चल जाएगा।
कॉल के माध्यम से Airtel SIM का नंबर कैसे पता करें
अगर आपको खुद आपका नंबर नहीं पता करना है, तो आप कस्टमर केयर पर कॉल करके भी वहां के अधिकारी द्वारा अपना नंबर जान सकते हैं। जिसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करना होगा:
- सबसे पहले अपने फोन पर इन दोनों नंबरों में से किसी भी नंबर को डायल करे। नंबर: 121 अथवा 198।
- उसके बाद अपनी मोबाइल सर्विस इसके लिए आपको 1 पर क्लिक करना है।
- आपको आपके Sim Card Number के बैलेंस और एक्सपायरी की डिटेल्स बताई जाएगी।
- परंतु यदि आपको आपका मोबाइल नंबर नहीं प्रदान किया गया, तो आप Customer Care Executive नाम के ऑप्शन का चयन कर सकते हैं।
- इसके बाद आपकी सीधे अधिकारी से बात हो जाएगी और आप उन्हें अपना नंबर पूछ सकते है।
- जिसके बाद वह अधिकारी आपका आपके फोन की कुछ डिटेल्स के बारे में पूछेंगे, जिनकी सही जानकारी आपको उन्हें प्रदान करनी है और फिर उस जानकारी को वेरीफाई किया जाएगा।
- आपके द्वारा दी गई सभी जानकारियां वेरीफाई हो जाए, तो आपको आपका सिम कार्ड नंबर बता दिया जाता है।
Online Airtel Ka Number Kaise Nikale
इसके अलावा एक और तरीका होता है, जिसकी सहायता से आप अपना Airtel सिम कार्ड नंबर पता कर सकते हैं। यह तरीका बहुत ही सरल होता है|
इसके लिए आपको केवल दो ही सामग्रियों की आवश्यकता होती है, पहला होता है, एक स्मार्टफोन और दूसरा होता है, अच्छा इंटरनेट कनेक्शन। इस तरीके से अपना नंबर पता करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है:
- आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर अंदर करके Airtel थैंक्स एप नाम का एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होता है।
- उसके बाद उसे ओपन करके उसमें रजिस्ट्रेशन करना होता है।
- रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आप का ओटीपी मैच किया जाता है।
- यदि आपका OTP मैच हो जाए तो आपको Airtel थैंक्स एप के द्वारा आपका मोबाइल नंबर ही नहीं उसके साथ-साथ रिचार्ज, वैलिडिटी, बैलेंस इत्यादि जानकारियां भी हासिल हो सकती है।
- Airtel thanks app मैं आपको अलग-अलग ऑफर्स, डिस्काउंट व स्कीम्स की भी जानकारियां मिलती है।
Airtel Ka Number Kaise Nikale
Conclusion:
ऊपर दिए गए आर्टिकल में हमने आपको Airtel के सिम कार्ड के नंबर को पता करने के कई तरीके बताए हैं। आप उनमें से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके अपना फोन नंबर की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हमने Airtel SIM का नबरं कैसे पता करें ( Airtel Ka Number Kaise Nikale ) इसके बारे में संपूर्ण जानकारी आप तक पहुचांई है। हमें उम्मीद है, कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।