Brother Shayari In Hindi

Brother Shayari | Best 40 Bhai Shayari | भाई पर शायरी

Brother Shayari | Best 40 Bhai Shayari | भाई पर शायरी :- वैसे तो भाई बहन एक दूसरे से बहुत ही अधिक प्यार करते हैं | परंतु रक्षाबंधन का यह त्योहार , इस भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को और अधिक मजबूत बना देता है |

जब बहन अपने भाई के हाथ पर राखी बांधी है , तो भाई भी अपनी बहन की सुरक्षा के लिए सब कुछ करने के लिए तैयार हो जाता है , और यह भाई बहन का प्यार तो बहुत ही अद्भुत होता है |

आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों को भाई से संबंधित शायरी प्रदान करने वाले हैं | इसमें आपको Brother Shayari , Big Brother Shayari , Bhai Bhai Ki Shayari In Hindi , Bhai Bhai Ka Pyar Shayari , Do Bhai Ki Shayari , Bhai Bhai Ke Liye Shayari , Hindi Shayari For Brother And Sister इस तरह की शायरी आपको इस पोस्ट में मिलेंगी | कृपया करके इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें |

इसे पिछले आर्टिकल में हमने Save Earth Slogan , Save Environment Slogan , Swachh Bharat Slogan , Save Water Slogan , Swachh Bharat Abhiyan के ऊपर बात की थी | आप उन अध्याय को भी पढ़ सकते हैं |


Brother Shayari | Best 40 Bhai Shayari | भाई पर शायरी

ब्रदर शायरी हिंदी में | Brother Shayari In Hindi | भाई पर शायरी

  •  भाई पर रख विश्वास और खुदा पर आस्था , मुश्किल चाहे जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता |
  • भाई भाई का रिश्ता खास होता है , अक्सर यह दिल के बहुत पास होता है |
  • रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो , जब भाई भाई लड़ते हैं , तो कुल का नाश होता है |
  • दिल के जज्बात बड़े हो जाते हैं , जब मुसीबत में भाई खड़े हो जाते हैं |
  • भाई तेरे मेरे रिश्ते में मोहब्बत इतनी गहरी हो , जब जाने का वक्त तेरा आए तो मौत मेरी हो |
  • भाई के रिश्ते का सबसे खूबसूरत गहना , बस जैसे आज हो , वैसे ही हमेशा रहना |
  • वक्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं , अगर प्यार से संभालो तो संभल जाते हैं |
  • जब बड़ा भाई होता है साथ , तो दुख का नहीं होता है एहसास |
  • दिल के प्यार को कभी जताया नहीं , भाई तू मेरी जान है तुझको कभी बताया नहीं |
  • मेरे भाई ने मुझे बचपन में खूब रुलाया , पर जब मैं मुसीबत में था तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया |
  • ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे , मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे |
  • भाइयों के प्रेम को कम कर दे , किसी में इतनी ताकत नहीं , भाई हमारे दिल की आवाज है , हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नहीं |

ब्रदर शायरी हिंदी में | Brother Shayari In Hindi | भाई पर शायरी

  • भाई-भाई के रिश्ते तब खास होते हैं , जब दोनों हमेशा साथ होते हैं |
  • भाई-भाई के रिश्ते बड़े होते हैं , क्योंकि यह दिल से जुड़े होते हैं |
  • पापा के बाद जिन्होंने घर की कुल जिम्मेदारी निभाई है , तेज इरादों से भरा है जो और कोई नहीं मेरा बड़ा भाई है |
  • मां देती है प्यार और पापा अनुशासन सिखाते हैं , लेकिन खुलकर कैसे हैं जीना , भाई हमें सिखाते हैं |
  • जिसके सर पर भाई का हाथ हो , हर परेशानी में उसके साथ होता है |
  • लड़ना झगड़ना , फिर प्यार से मनाना , तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है |
  • भाई-भाई का प्यार कुछ यूं इस तरह होता है , जो एक दूसरे की छोटी-छोटी खुशियों को जान लेता है |
  • सबसे अलग है मेरा भाई , सबसे प्यारा है मेरा भाई , कौन कहता है खुशियां ही सब होती है जहां में , मेरे लिए तो खुशियां से भी अनमोल है मेरा भाई |
  • भाई पर मुसीबत आए तो , भाई संभाल लेता है |
  • दम इतना होता है , कि पीछे हटने का नाम नहीं लेता है |
  • पल-पल से बनता है एहसास , एहसास से बनता है विश्वास , विश्वास से बनते हैं रिश्ते और रिश्ते से बनता है कोई खास |

ब्रदर शायरी हिंदी में | Brother Shayari In Hindi | भाई पर शायरी

  • भाई से ज्यादा ना कोई उछलता है , ना भाई से ज्यादा कोई समझता है |
  • तेरे भाई के हाथों की लकीरें बहुत खास है , तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है |
  • भाई पर रख विश्वास और खुद पर आस्था , मुश्किले चाहे जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता |
  • बड़ा भाई बाप जैसा होता है और छोटा भाई दोस्त जैसा होता है , बहन की नजर में भाई किसी हीरो से कम नहीं होते हैं |
  • भाई का प्यार किसी आशीर्वाद से कम नहीं होता है , दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं , दुख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं |
  • बहुत शानदार यह रिश्ता आपना है , जिन पर बस खुशियों का पहरा है , ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को , प्यारा भाई यह मेरा है |
  • लखन को जैसे राम मिले , बलराम को कृष्ण भाई , मुझको ऐसे ही इस जहां में मिले हैं मेरे प्यारे बड़े भाई |
  • ऐ अल्लाह मेरी दुआएं जब भी कबूल हो , मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो |
  • दिल धड़कता है तो धड़कने दो , भाई के लिए दिल में प्यार पनपने दो |
  • बहन को चाहिए भाई का प्यार , नहीं चाहिए सोने के हार , यूं ही बना रहे यह रिश्ता सालों साल , मिले भाई को खुशियां अपार |
  • धन्यवाद है उस ईश्वर को जो हमें ऐसी किस्मत प्रदान की , भगवान के समान माता-पिता और फरिश्ते जैसे भाई हे |
  • कभी-कभी भाई होना किसी हीरो से कम नहीं लगता |

ब्रदर शायरी हिंदी में | Brother Shayari In Hindi | भाई पर शायरी

  • अपनी स्टाइल को देखकर सब की जलती है , क्योंकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती है |
  • मेरे भाई जैसा ना है , ना होगा कोई दूजा , मैं आरती उतार के करूं तेरी पूजा |
  • हमारे बिग ब्रदर , पहले दोस्त एवं दूसरे पिता |
  • यूं तो हजारों लोग मिल जाएंगे , लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने वाला भाई , बिना नसीब नहीं मिलता |
  • बहुत शानदार है यह रिश्ता अपना है , जिन पर बस खुशियों का बहरा है , ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को , क्योंकि मेरा भाई सारे संसार से प्यारा है |
  • आंखों में ” शराफत ”  , चाल में ” नजाकत ” , दिल में ” सच्चाई ” , और चेहरे में ” सफाई ”  फिर क्यों ना बोले हर लड़की आपका भाई |
  • भाई मुझे सताता है , मुसीबत में अपनापन भी जताता है |
  • खुशनसीब है वह बहन जिसके हिस्से में भाई का प्यार व साथ होता है , चाहे कुछ भी हो हालात , यह रिश्ता हमेशा साथ होता है |
  • खुशी से बीते हर दिन , हर रात सुहानी हो , जिस तरफ आपके कदम पड़े , वहां फूलों की बरसात हो |
  • हमारे भी Attitude की चर्चा जब हर किसी की जुबान पर होगी , जो अब हमें देखकर मजाक उड़ाते हैं , कल वह भी हमारे गुलाम होंगे |
  • भाई अपने #Attitude का ऐसा अंदाज रखो , जो तुम्हें ना समझे उसे नजरअंदाज रखो |
  • 6 माह के बाद से जो साथ रहा , हमेशा हाथों में हाथ रहा , स्कूल में भी सभी लोगों से वह मेरे लिए खास रहा कभी न मायूस होने दिया हमें , हर पल हंसाता था , कई मिले बिछड़े पर भाई हमेशा अपने ही पास रहा |

तो दोस्तों यह थे , भाई-बहन और भाई-भाई से संबंधित शायरी ( Bhai Shayari Or Brother Shayari In Hindi ) जिनका उपयोग आप अपने भाई बहन को मनाने के लिए कर सकते हैं या उनको सुना सकते हैं |

दोस्तों यदि आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो , तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें | अपने भाई बहनों के साथ शेयर करें और नीचे हमें कमेंट करके जरूर बताएं , कि आप कोई आर्टिकल कैसा लगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *