Google Adsense Kya Hai

Google Adsense क्या है और यह कैसे काम करता है ?

Contents

Google Adsense  Kya Hai | What Is Google Adsense In Hindi –  यह नाम तो आपने बहुत सुना होगा , जो लोग  इंटरनेट की दुनिया में रुचि रखते हैं | या फिर इंटरनेट की दुनिया में पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप लोगों के लिए यह अति आवश्यक हो जाता है कि आप गूगल ऐडसेंस के बारे में डिटेल में जाने |

जब हम Blogging  या फिर कोई  Online  काम करने के बारे में सोच रहे होते हैं |  तो सभी लोगों का यह Motive  होता है कि ऑनलाइन पैसा कैसे कमाया जाए ?

ऑनलाइन पैसा कमाना कोई बड़ी बात नहीं होती है  ,और ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत से तरीके होते हैं | उन तरीकों में से ही एक तरीका है Google Adsense .

रातो रात पैसा नहीं कमाया जा सकता और अगर कमाया भी जा सकता है तो वह सिर्फ लॉटरी में होता है अगर आप चाहते हैं , कि आप इंटरनेट से अच्छा खासा पैसा कमाए तो उसके लिए आपको मेहनत करनी होगी |

यह नहीं हैं की एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाने से आपकी Income  स्टार्ट हो जाएगी |  बिना मेहनत के ना किसी को कुछ मिला है , और ना ही मिलेगा आपको अपने काम के प्रति Serious होना पड़ेगा तभी आप इंटरनेट से पैसा कमा सकते हैं |

एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाने से पैसे नहीं आते आपको अपने ब्लॉग को पैसे कमाने के काबिल बनाना होता है | – जैसे अनाज लगाने से पैसे नहीं आते  , उसके लिए हमें उन्हें बेचना पड़ता है |

इसी तरह आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Advertisement डालना पड़ेगा और उसी Ads से आप पैसे कमा सकते हैं आप जिस का भी Ad अपनी वेबसाइट में लगाएंगे , Advertiser Ads के पैसे आपको देगा |

Google Adsense भी एक तरीके की Advertisement  कंपनी है जो आपको आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर Ads लगाने का मौका देती है तो चलिए इसके बारे में डिटेल में बात करते हैं |



Google Adsense Kya Hai ? | What Is Google Adsense In Hindi ?

Google Adsense Kya Hai – जैसे नाम से ही पता चल रहा है कि यह गूगल का प्रोडक्ट है जो आपको अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन लगाने का मौका देता है |

Google Adsense विज्ञापन देने वाले ( Advertiser ) और विज्ञापन को पब्लिश  ( Publisher ) करने वाले के बीच में काम करता है |

Google Adsense की शुरुआत 2003 में हुई थी ,  तब से ही यह नेटवर्क दुनिया का सबसे बड़ा विज्ञापन उपलब्ध कराने वाले नेटवर्क के रूप में उभरा है|

जब भी आप किसी वेबसाइट पर Visit करते हैं तो उस वेबसाइट में गूगल ऐडसेंस के द्वारा लगाई गई Ads  दिखाई देती है , वह Ads Google Adsense  लगाता है और जब भी आप उस Ad  पर क्लिक करते हैं तो कुछ Percent हिस्सा Google Adsense रख लेता है और कुछ हिस्सा उस वेबसाइट को दे देता है जिस Website  पर Ads Show  हो रही है |

Google Adsense की Ads  हर वेबसाइट पर नहीं लगाई जा सकती , Adsense वेबसाइट को Approval  देता है| तभी आप गूगल ऐडसेंस की Ads को अपनी वेबसाइट पर लगा सकते हैं|

हालांकि गूगल की कुछ Terms & Conditions  होती है जो वेबसाइट इन Terms & Conditions को फुलफिल कर देती है उन्हीं वेबसाइट पर Adsense अपनी Ads Show  करता है|


What Is Google Adsense In Hindi And Google Adsense  – कितना  %  Revenue  शेयर करता है :- 

  • 68 % Revenue :-  Publisher
  • 32 % Revanue :-  Google Adsense.

इसका मतलब यह है कि Google Adsense से आप जितनी भी Earinhg  करेंगे , उसका 68% आपको मिलेगा और 32% Google Adsense  खुद रख लेगा |

इस से आप बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं,  बस शर्त है कि आपकी वेबसाइट  Google Adsense  की Terms & Condition  को फॉलो करती हो , और आपकी वेबसाइट पर बहुत ज्यादा मात्रा में ट्रैफिक हो, तभी आप इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं|


Google Adsense काम कैसे करता है :- 

  • जैसा कि हमने आपको बताया गूगल ऐडसेंस जो विज्ञापन देने वाला ( Advertiser ) और विज्ञापन पब्लिश करने वाले ( Publisher ) के बीच में काम करता है|  Simple  सी भाषा में  गूगल ऐडसेंस Mediator का काम करता है|

Advertiser :-  Advertiser  वह लोग और कंपनी होती है जो अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हैं | मतलब ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं | उनकी Advertisement  कराना चाहते हैं |

Publisher :- Publisher वह वेबसाइट और YouTube Channel  होते हैं , जिन पर Advertiser की Ads Show होती है |  मतलब वह प्लेटफार्म  जिन पर गूगल ऐडसेंस Advertiser  की ऐड Show करता है|

Example :- उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आप एक कंपनी है और आपका कोई प्रोडक्ट है जिसे आप लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं , जिससे लोग आपके प्रोडक्ट को जान सके और उस प्रोडक्ट की Sale  हो सके|  इसके लिए आप गूगल की हेल्प से Advertisement कराएंगे |

उस Advertisement के Google आपसे पैसे लेगा और आपकी Ads को उन Publisher मतलब वह Website या YouTube Channels जिनको गूगल ने Approval  दे रखा है उन पर आपकी Ads को Show करेगा|

और जब भी कोई User आपकी Ads पर क्लिक करेगा ,  तब Google Adsense उस क्लिक का पैसे काट लेगा , और उस पैसे को गूगल और Publisher दोनों आपस में बांट लेंगे|

जिसे कुछ पैसों के बदले में आप के प्रोडक्ट की मार्केटिंग भी हो जाएगी, और गूगल और पब्लिशर को उनके पैसे भी मिल जाएंगे |



Interesting Articles :- 



तो दोस्तों उम्मीद करते हैं , आपको समझ में आ गया होगा कि Google Adsense Kya Hai ?  कैसे काम करता है , यह कैसे अपना रेवेन्यू शेयर करता है ,और इससे आप कैसे पैसे कमा सकते हैं ?

अगर आपका कोई सुझाव या कोई Question  है  Google Adsense Kya Hai Is Related तो आप नीचे Comment करके हमें बता सकते हैं |

धन्यवाद |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *