Contents
Google Adsense Kyu Disapprove Hota Hai ?
नमस्कार दोस्तों , Google Adsense Kyu Disapprove Hota Hai ? बहुत सारे लोगों का यह सवाल होता है| क्या आप भी एक Beginner ब्लॉगर है, जो कि Adsense के द्वारा कुछ Earning करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं|
आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे, Adsense Monetization Disapprove क्यों होता है अगर आप Blogger हैं तो आपको यह जानना अति आवश्यक हो जाता है, कि गूगल ऐडसेंस अप्रूवल मिलने के बाद भी बहुत सारे ब्लॉगर का गूगल ऐडसेंस अकाउंट Disable कर दिया जाता है|
Adsense Account Disapprove होने के बहुत सारे कारण होते हैं यहां हम बात करेंगे कि वह कारण क्या है ? और हम Future में ऐसा क्या करें, किन बातों का ध्यान रखें कि हमारा ऐडसेंस Account Disapprove नहीं हो|
Must Read:-
Google Adsense Kyu Disapprove Hota Hai ?
यह एक बहुत Interesting सवाल है, कि एक बार गूगल ऐडसेंस का Approval मिलने के बाद भी गूगल हमारे ऐडसेंस अकाउंट को Disable कर देता है ?
जब हम अपनी New वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस के अप्रूवल के लिए अप्लाई करते हैं, तब हमारी वेबसाइट में अगर कोई भी गूगल ऐडसेंस की पॉलिसी का Violation नहीं है तो गूगल ऐडसेंस हमें अप्रूवल दे देता है|
लेकिन ऐडसेंस अप्रूवल मिलने के बाद हम यह देखते ही नहीं है कि हमें और भी Guidelines का पालन करना होता है जिनमें से एक होती है Adsense Publisher Guidelines. जाने – अनजाने में हम कोई ऐसी Activity कर देते हैं जो कि इन गाइडलाइन के Against होती है और इन्हीं के कारण हमारा गूगल ऐडसेंस अकाउंट भी Disapprove हो जाता है|
Google Adsense Kyu Disapprove Hota Hai Or Adsense Disapprove होने के कारण :-
Auto Traffic , Spamming , Invalid Ads Click , High CTR , Etc ऐसे बहुत सारे कारण होते हैं जिनकी वजह से हमारा गूगल ऐडसेंस का अकाउंट Approve नहीं होता है , और अगर Approve हो भी जाता है तो उसे Disable कर दिया जाता है|
नीचे दिए गए यही कुछ Main Reason होते हैं, गूगल ऐडसेंस Account Disable होने के:-
1 :- Insufficient Content :-
Insufficient Content यह भी प्रॉब्लम होती है अकाउंट Disapprove होने का , अगर आपने अपनी वेबसाइट पर Insufficient Content की पोस्ट डाली है तो भी आपका अकाउंट Ban हो सकता है| Insufficient कंटेंट का मतलब है कि कंटेंट की कमी होना , मतलब छोटा कंटेंट लिखना|
या आपने जो पोस्ट पब्लिश किए हैं उसमें एक से ज्यादा Title Tag Use ना करें|और अपनी पोस्ट में Text की जगह ज्यादा Video, Image या फिर Animation का Use ना करें|
2 :- Website Traffic Issue :-
अगर आप अपनी वेबसाइट पर Auto-Generated Traffic और Fake Traffic ला रहे हैं , या फिर Relevant आप अपनी वेबसाइट पर नहीं ला पा रहे हैं , तो इसकी वजह से भी आपका अकाउंट डिसएप्रूव हो जाता है|
3 :- Content Quality Issue :-
Content Quality से मतलब है कि अगर आप Auto-Generated Content या फिर Duplicate Content मतलब किसी और की वेबसाइट का Content कॉपी करके अपनी वेबसाइट में Use कर रहे हैं तो भी आपका अकाउंट डिसएप्रूव हो सकता है
इसके साथ अगर आप दो Ads Network को Use कर रहे हैं , तो इससे भी आपका अकाउंट Disapprove होता है
4 :- Unsupported Language :-
Unsupported Language का मतलब यह है कि भाषा का Change हो जाना ,भाषा जो गूगल में Supportable ना हो, आपने किसी और लैंग्वेज पर ऐडसेंस अप्रूवल लिया है और आप बात में अपनी वेबसाइट पर किसी और भाषा में कंटेंट डाल रहे हैं तो भी चांस बनते हैं कि आपका ऐडसेंस अकाउंट डिसएप्रूव हो सकता है|
अगर आपको नहीं पता है तो क्लिक करें :- Adsense Language Support.
5 :- Website Layout , Site navigator :-
अगर आपकी वेबसाइट का Navigation Bar मतलब Interface अच्छा नहीं है मतलब अगर वेबसाइट प्रोफेशनल लुक में नहीं है, तो भी Chance बनते हैं कि आपका ऐडसेंस अकाउंट बंद हो जाए|
वेबसाइट का Loading Time मतलब वेबसाइट के Fully Open होने का समय भी अगर ज्यादा है तो फिर यह आपके अकाउंट के लिए प्रॉब्लम Create कर सकता है|
Interesting Articles :-
- What Is Domain Name ? | Domain Name Kya Hai ?
- Web Hosting Kya Hai ? | What Is Web hosting ? And How To Buy It ?
- How To Connect Domain And Hosting From Domain Name Server ( DNS ) ?
- How To Get Free SSL ( https: // ) For A WordPress Website In Hindi ?
Google AdSense Disapprove Kyu Hota Hai और उसे कैसे बचाएं ?
Google Adsense Kyu Disapprove Hota Hai :- अगर हम अपनी वेबसाइट पर पोस्ट गूगल ऐडसेंस की पॉलिसी और वेबमास्टर गाइडलाइंस के हिसाब से लिखें , तो हमारी नौबत ही नहीं आएगी कि गूगल ऐडसेंस अकाउंट डिसएप्रूव हो जाए| मैं आपको या नीचे कुछ टिप्स बता रहा हूं अगर आप उनको फॉलो करेंगे तो आपका गूगल ऐडसेंस अकाउंट कभी भी डिसएबल नहीं होगा|
- Content को हमेशा 101 % ओरिजिनल लिखे , कॉपी पेस्ट ना करें|आप दूसरे की पोस्ट या कंटेंट से आइडिया ले सकते हैं परंतु आपको कंटेंट अपनी लैंग्वेज में ही लिखना होगा|
- आर्टिकल में आप प्रॉपर Title, Description, Meta Tag , Outbound Link, Inbound Link, Etc अच्छे से Use करें|
- कंटेंट में हमेशा आप अपने Keyword को कम से कम 10 बार यूज़ करें|
- कोशिश करें कि आप अपने कंटेंट को 1000+ Word में लिखें, इससे क्या होगा कि आपकी वेबसाइट की Page Authority Increase होगी , और आपका कंटेंट अच्छा लगेगा |
- Navigation Bar को अच्छी तरह से डिजाइन करें|
- अपनी वेबसाइट का अच्छे से SEO करें और वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रेफिक लेकर आए|
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको समझ में आ गया होगा कि Google Adsense Kyu Disapprove Hota Hai ? उसके क्या-क्या रीजन होते हैं|
आपको हमारी पोस्ट Google Adsense Kyu Disapprove Hota Hai कैसे लगी ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी है तो इसको शेयर करें ताकि यह इंफॉर्मेशन ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके|
आपका कोई सुझाव या कोई Question है गूगल ऐडसेंस डिसएप्रूव क्यों होता है इस से रिलेटेड तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं|
धन्यवाद|