Contents
जन्मदिन पर प्यारी कविता | Happy Birthday Poem In Hindi : – दोस्तों जन्मदिन का किसे इंतजार नहीं होता है , हर व्यक्ति अपने जन्मदिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा होता है , क्योंकि इस दिन बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं , जो उसको जन्मदिन की बधाइयां देते हैं , उपहार देते हैं |
बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं , जो अपने मित्र के जन्मदिन पर उन्हें शायरियां या फिर Poem लिखकर बधाई देना चाहते हैं | परंतु उनके पास शायरी और पोयम नहीं होती है | इसके कारण वह अपने मित्र को सिर्फ साधारण तौर पर जन्मदिन की बधाइयां देते हैं |
परंतु आज के इस अध्याय में हम आप लोगों के लिए जन्मदिन पर प्यारी कविता , Happy Birthday Poem In Hindi , Birthday Beautiful Poem In Hindi , Happy Birthday Short Poem , Happy Birthday Short Shayari , Happy Birthday Images इत्यादि अनेक प्रकार के शायरियां और कविता लेकर आए हैं |
जिनकी सहायता से आप अपने फ्रेंड्स भाई-बहन , पापा-मम्मी , दादा-दादी इत्यादि को इन्हें शेयर कर सकते हैं | और उनके जन्मदिन पर उनको इन शायरी को भेजकर बधाइयां दे सकते हैं | तो आपका ज्यादा समय न लेते हुए हम आपको जन्मदिन पर प्यारी कविता और शायरी प्रदान करते हैं |
जन्मदिन पर प्यारी कविता – Happy Birthday Poem In Hindi
” फूलों ने बोला खुशबू से ,
खुशबू ने बोला भंवरों से ,
भंवरों ने बोला तितली से ,
तितली ने बोला वर्षा से ,
वर्षा ने बोला मेघों से ,
मेघों ने बोला लहरों से ,
लहरों ने बोला साहिल से ,
और हम कहते हैं आपसे ,
जन्मदिन मुबारक हो दिल से ,
HAPPY BIRTHDAY
जब भी घड़ी की सुइया रात 12:00 पर आई ,
किसी मित्र ने केक कांटा मोमबत्ती बुझाई ,
अपने अंदाज में हम ने दी बधाई ,
हैप्पी बर्थडे टू यू तो सभी गाते ,
हमने कविता है गाई ,
जो खास के लिए लिखी , आज आप से साझा कर रहे ,
मेरे शब्द मेरे भाव मेरी बधाई ,
और किसी के काम आ जाए तो क्या बुराई ,
आज जैसे ही सुई 12:00 बजाएगी ,
गम भूल जाएंगे , बत्तीसी दिखाएंगे , जन्मदिन पर थोड़ा मुस्कुराएंगे |
HAPPY BIRTHDAY
आपकी आदित्य ज्योति
आज मुख पर बिखरकर आई है ,
आप में समुंदर जैसी ममता समाई है ,
आज का शुभ दिन आए हर साल ,
हम मनाए आपका जन्मदिन हर बार ,
HAPPY BIRTHDAY TO YOU
यह भी पढ़ें :-
- सरल हिंदी पहेली उत्तर के साथ .
- मजाकिया पहेली इन हिंदी उत्तर सहित
- Funny Tricky Question With Answer In Hindi
जन्मदिवस है आज आपका , करें बधाई को स्वीकार
हमें मिठाई अभी चाहिए , यह तो अपना है अधिकार
पूछा उनसे तो बतलाया , उम्र हुई अब 63 साल
किंतु अभी भी युवा हृदय से , देखो इनके रक्तिम गाल
यही कामना हम करते हैं , आप सदा रहिए खुशहाल
रहे सफलता कदम चूमती , तन मन धन से मालामाल
HAPPY BIRTHDAY
Heart Touching Poem On Birthday In Hindi
जब से तू आई है बिटिया ,
मेरे जीवन में बहार छाई है , सिर्फ बिटिया नही है तू
मेरे जीवन की परछाई है |
आज के दिन जो मुझे मिला , वो खूबसूरत नजराना हो तुम
मुझे जिंदगी जीने का मिला , एक अर्थपूर्ण बहाना हो तुम |
मेरे चेहरे पर जो खिले , वो प्यारी मुस्काना हो तुम
तेरे चेहरे को देख खिले , मेरे जीवन की वो बगिया हो तुम |
तुझ से मिली मुझे प्रेरणा , जब हर पल तुम मुस्काती हो
मिलती मुझको नई ऊर्जा , जब खिल-खिलाकर मुझसे मिलती हो |
फलो -फूलो तुम अमरबेल सी बढ़ती जाओ
धन-धान्य से परिपूर्ण हो ये जीवन तुम्हारा |
चलो सदैव नेक राह पर लक्ष्य में बढ़ती जाओ
दिल से निकले यही दुआ बस, तुम हर जन्म मेरी बिटिया बन आओ |
जन्मदिन के शुभ अवसर पर , मेरे बेटे तुमको मेरा ही आशीष है ,
स्वस्थ और सुख में जीवन हो तुम्हारा ,
दीर्घायु तुम्हें प्राप्त हो ,
मेरे सुख तुझको लग जाएं , तेरे दुख मुझको मिल जाएं ,
ईश्वर से यही मेरी आस है ,
उत्कर्ष है नाम तुम्हारा , इस नाम को सार्थक करना तुम्हारा काम ,
उन्नति के पथ पर अग्रसर हो तुम , उत्कर्ष की पराकाष्ठा प्राप्त हो ,
सही राह पर बढ़ते जाओ ,
ईश्वर हर पल तुम्हारे साथ हो , और तुम्हें विश्व में प्रसिद्धि प्राप्त हो |
उपहार नहीं लाया हूं , मैं बस दुआ लाया हूं ,
कड़कती धूप में बचा सके , ऐसी बदलियां लाया हूं ,
अगर रहा के कंकड़ न हटा सकूं , चलेंगे नंगे पैर कि मैं अपने चप्पल छुपा आया हूं ,
जाम कोई भी मेरे लबों पर आता नहीं कभी ,
पर मैं तेरे लिए जिंदगी का नशा लाया हूं ,
मैं कवी हूं कोई महल नहीं ला सकता ,
खुशी में सिर्फ शब्दों में जता सकता हूं , जन्मदिन पर मैं सिर्फ दुआ लाया हूं |
जरूर पढ़ें :-
जन्मदिन की हार्दिक बधाई के लिए शुभकामनाएं सहित कविता
तेरे जैसे दोस्त दुनिया में होते हैं बहुत Few ,
छोटे से मेरे इस दिल में अकेला है तू ,
जीता रहे जो सालों साल वह पेड़ है तू ,
यह खुद से दुआ है मेरी Only For You ,
हैप्पी बर्थडे Once Again To You ,
यह स्पेशल मैसेज है Just For You,
अगर याद तुमको ना रहे अपना जन्मदिन ,
चेक करते रहना यूं ही अपने मोबाइल के इनबॉक्स हरदिन ,
मैं कभी नहीं भूलूंगा अपने यार का जन्मदिन ,
चाहे वह हो मेरा आखरी दिन ,
आपको जरूर मेरा यह मैसेज मिलेगा ,
जिस पर लिखा होगा ” मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन ” ,
उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा ,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा ,
उसने भी बहाए होंगे आंसू ,
जिस दिन आपको यहां भेज कर , खुद को अकेला पाया होगा ,
खुदा कैसे करूं शुक्रिया इस दिन के लिए ,
जिस दिन तुम्हें जमीन पर भेजा हमारे लिए ,
ना जाने क्यों मैं इंतजार कर रहा था ,
शायद जन्मदिन है तुम्हारा इसलिए ,
मेरी हर एक दुआ है तेरी लंबी उम्र के लिए ,
दिल खुद जानता है तू न हो तो , धड़केगा किसके लिए |
फूलों की सुगंध से सुगंधित हो जीवन तुम्हारा ,
तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा ,
उम्र आपकी हो सूरज जैसी , याद रखें जिसे हमेशा दुनिया ,
जन्मदिन में आप महफ़िल सजाएं आप ऐसी ,
शुभ दिन यह आए आपके जीवन में हजार बार ,
और हम आपको ” जन्मदिन मुबारक ” कहते रहे बार-बार |
अपनी दुआओं में हमें याद किया ,
तहे दिल से कहते हैं हम शुक्रिया ,
जिंदगी बदत्तर रहे बेहतर रहे ,
बढ़ कर रहे कमतर रहे ,
चाहे जैसी रहे ,
साथ आपका मिलता रहे
मेरी दुआओं में आप ,
आपकी दुआ में हम घुलकर रहे |
जरूर पढ़ें :-
- स्वच्छ भारत अभियान के लिए स्लोगन
- पृथ्वी बचाओ के लिए स्लोगन
- वातावरण बचाओ के लिए स्लोगन
- छोटे बच्चों की फोटो वॉलपेपर इमेज डाउनलोड In HD
अंत में यह थे , कुछ कविताएं और पोयम जिनका उपयोग आप अपने माता-पिता , दोस्त , रिश्तेदारों के जन्मदिन के ऊपर उन्हें बधाई देने के लिए कर सकते हैं |
आपको यदि हमारा लेख अच्छा लगा , तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर बताएं |