Marriage Anniversary Wishes In Hindi

शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं – Happy Anniversary Wishes In Hindi

Contents

Happy Marriage Anniversary Wishes In Hindi :- शादी एक बहुत पवित्र रिश्ता माना जाता है , जब दो व्यक्ति शादी के बंधन में बंध जाते हैं , तो वह दो नहीं एक हो जाते हैं | उन दोनों की समस्याएं , उन दोनों के लक्ष्य सभी एक हो जाते हैं , वह जीवन भर के साथी बन जाते हैं | बहुत सारे लोग हैं , जो अपनी शादी की सालगिरह अलग-अलग प्रकार से मनाते हैं |

परंतु बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं , जिनके पास अपनी पत्नी को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं देने के लिए कुछ नहीं होता है | यहां तक कि कोई शब्द तक नहीं होते हैं , जिनसे कि वह अपनी पत्नी को शादी की सालगिरह की बधाई दे सके |

परंतु आज के इस पोस्ट में हम आप लोगों को Happy Marriage Anniversary Wishes , Status, Quotes , Shayari , Poem In Hindi प्रदान करने वाले हैं | जिनसे आप अपनी पत्नी को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दे सकते हैं और यदि आपको किसी को यह शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं भेजनी है तो आप उन्हें भेज सकते हैं | तो ज्यादा समय न लेते हुए , चलिए शुरू करते हैं |


यह भी पढ़ें :-


Salgirah Ki Wishes In Hindi  

1:- ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्षगांठ, आपका रिश्ता प्यार का छुए नए आकाश , आगामी जीवन भी रहे सुख, घर में हो खुशियों का सदा वास , महके जीवन का हर पल , जैसे हर दिन हो त्योहार | शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं |

2:- आसमानों से बन कर आया है आपका रिश्ता , स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता, एक दूजे का संघ और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता , सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं |

3:- दिया संग बाती , जैसे आप दोनों की जोड़ी जचती है, कुछ वैसे..|

4:- चांद सितारों की तरह चमकता दमकता रहे आपका जीवन, खुशियों से भर जाए आपका जीवन,  शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं |

5:- जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको , दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको , जहां गम की हवा छू कर भी न गुजरे , खुदा वह जिंदगी दे आपको , शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको |

6:- सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता , आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता , दुआ है रब से , आपका रिश्ता ऐसा बने , जैसे प्यार की पहचान हो आपका रिश्ता |

7:- खाओ , पियो , खुश रहो , शादी की सालगिरह आई है , कितनी खूबसूरत सिर्फ तुम दोनों ने , अपनी हसीन दुनिया बनाई है |

8:- सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन, जीवन भर यूं ही बंदा रहे , किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को , और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे |

9:- रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो , तुम्हारे कदमों के नीचे फूलों की जमी हो , आंसू ना हो तुम्हारी आंखों में कभी , अगर हो तो वह खुशियों की नमी हो , सालगिरह मुबारक हो |

10:- रब ने बनाई है आपकी जोड़ी , जैसे तोता , मैना बाग में फूल और नदियों का संगम , बस इसी तरह आप एक दूजे के संग जिंदगी का तराना गाते रहे |

शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं 

1:- थामें एक-दूजे का हाथ , बना रहे आपका साथ , बधाई हो शादी की वर्षगांठ |

2:- दुआ करते हैं तेरी जिंदगी के लिए , लमहे-लमहे की खुशी के लिए , तेरा दामन खुशियों से इतना भर जाए , कि लोग तरसे ऐसी जिंदगी के लिए , Happy Marriage Anniversary for my wife.

3:- यह तेरी मोहब्बत का असर लगता है , दरिया भी मुझको समंदर लगता है, एहसास ही बहुत है तेरे होने का , मेरा घर दुआओं से भरा लगता है , सालगिरह मुबारक |

4:- शादी की सालगिरह पर दिल से शुभकामनाएं देते हैं , आप दोनों का साथ ऐसे ही बना रहे , जीवन में खुशियों का और परिवार का साथ बना रहे |

5:- ख्वाहिश ए जिंदगी , बस इतनी सी है , कि साथ तुम्हारा हो और ज़िंदगी कभी ख़त्म ना हो , सालगिरह मुबारक हो…… |

6:- दुआ मिले लोगों से , खुशियां मिले जग से , साथ मिले अपनों से , रहमत मिले रब से , जिंदगी में आपको बेपनाह प्यार मिले , खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे , Happy Marriage Anniversary For Wife.

7:- दिलों के मेल से बनता है , यह शादी का रिश्ता | सदा बना रहे ऐसा ही आपका रिश्ता , यही है हमारी शुभेच्छा | शादी की सालगिरह की लाखों बधाइयां |

8:- इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी, यह सात फेरों का रिश्ता, सात जन्मो तक गहरा हो | ना कभी आप रूठे ना कभी वो रुठे, थोड़ी नोकझोंक और ढेर सारा प्यार हो |

9:- ना चाहा था कभी कुछ, तुम्हें चाहने से पहले, तुम मिल जो गए, खवाइशें पूरी हो गई…. शादी की सालगिरह मुबारक हो | Happy Marriage Anniversary Wishes In Hindi.

10:- यह रिश्ता यह खुशियां बरकरार रहे, जिंदगी में कोई गम ना हो, शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको , सपनों की बुलंदियों कम ना हो , सालगिरह मुबारक |



Marriage Anniversary Wishes In Hindi Font 

1:- गहरा है यह शादी का रिश्ता , है बंधन प्यारे दो दिलों का, है हमारी शुभकामनाएं आपके साथ सालगिरह के अवसर पर यही , बना रहे आप दोनों का साथ सदा यूं ही , शादी की सालगिरह की लाखों बधाइयां |

2:- हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो , आप जो चाहे आपकी राह में हो , किस्मत के हर एक लकीर आपके हाथ में हो , शादी का यह दिन आपको मुबारक हो |

3:- जीवन की बगिया हरी रहे , जीवन में खुशियां भरी रहे , यह जोड़ी यूं ही सदा बनी रहे , सौ सालों तक यूं ही सजी रहें | Happy Marriage Anniversary .

4:- प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे , साथी का विश्वास बना रहे , हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो , इसी कामना के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो |

5:- फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी , मुस्कुराकर गम भुलाना है जिंदगी , जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ , हार कर भी खुशियां मनाना है जिंदगी , सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं |

6:- तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका , खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले , विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए , आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं |

7:- तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे , तेरे हाथों की मेहंदी महकती रहे , तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे , तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे …. Happy Anniversary.

8:- हसीन लोगों के हसीन पल, हसीन पलों की रोशनियां , आप दोनों के लिए तहे दिल से , शादी की सालगिरह की बधाइयां , शुभ सालगिरह ||

9:- हर मुश्किल में साथ एक दूसरे को पाएं , हंसते-हंसते जिंदगी सवारे , दुआओं में याद रखते हैं हम हरदम , खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम , सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं |

10:- शादी की सालगिरह पर , आपको दिल से बधाई देते हैं , क्योंकि आप जैसे खास लोग दुनिया में बहुत कम होते हैं , शुभ सालगिरह |

Wedding Anniversay Wishes For Mummy Papa 

1:- आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे , खुदा करे आप एक दूसरे से कभी ना रूठे , यूं ही एक होकर आप जिंदगी बिताएं , आप दोनों से खुशियों के एक पल भी ना छूटे | Happy Marriage Anniversary Wishes In Hindi.

2:- उदास ना होना हम आपके साथ हैं , नजर से दूर सही पर दिल के पास है , पलकों को बंद करके दिल से याद करना , हम हमेशा आपके लिए एक एहसास है | शुभ सालगिरह |

3:- दिल की गहराई से दुआ दी है आपको , लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको , नजर ना लगे कभी इस प्यार को , चांद सितारों से लंबा हो यह साथ आपको , सालगिरह मुबारक ||

4:- आप दोनों हमारे अजीज हैं , जो खुशियों में रंग भरते हैं , आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे , ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं |

5:- अब बहुत हुई बधाइयां , जल्दी बताओ पार्टी कहां करें , सालगिरह मुबारक||

6:- जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे , खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे , दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे , शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं |

7:- आप दोनों की जोड़ी यूं ही बनी रहे , खुदा से यही दुआ है कि कभी तुम्हारी झोली में खुशियों की कमी ना रहे , आपको शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाइयां ||

8:- शादी की सालगिरह की ढेरों बधाइयां , प्रेम और विश्वास की है यह कमाई , भगवान करे आप दोनों सदा खुश रहे , आदर, सम्मान, प्रेम और प्रतिष्ठा जीवन में बहे , Happy Anniversary.

9:- जिंदगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग , हर पल हर वक्त खुदा भरे खुशियों के रंग , मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल , खुशियां लेकर आए आने वाला कल , हैप्पी एनिवर्सरी |

10:- विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे , आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बैठा रहे , दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे , शादी की सालगिरह की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं ||



 shadi ki salgirah ki badhai | शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

1:- जीवन में सांस जितनी जरूरी है सभी के लिए , आप दोनों भी उतने ही जरूरी है मेरे लिए , भगवान करें आपको सारी खुशियां मिले , आप हमेशा मुस्कुराते रहें , हैप्पी एनिवर्सरी |

2:- आपको शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं , भगवान आपको और आपके परिवार को सुख समृद्धि से जोड़ें रखे , और दिन प्रतिदिन तरक्की की ओर ले जाए |

3:- जिंदगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग , हर पल हर वक्त खुदा भरे खुशियों के रंग , मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल , खुशियां लेकर आए आने वाला कल , हैप्पी एनिवर्सरी |

4:- भगवान करे ऐसे ही आती रहे आपकी शादी की वर्षगांठ , आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आसमान , आगामी जीवन भी रहे सुखमय , घर में हो खुशियों का सदा वास , महके जीवन का हर पल , जैसे हर दिन हो त्यौहार || Shadi Ki Salgirah Ki Mubarak Baad.

5:- फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में , वैसे ही आप दोनों जाते हैं साथ में , शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं || Shadi Ki Salgirah Mubarak Ho.

6:- हर मुश्किल में एक साथ एक-दूसरे का पाएं , मुस्कुराते हंसते-हंसते जिंदगी जिए , दुआओं में याद रखते हैं हम हमेशा , सुख रहना हरदम बस यही चाहते हैं हम , सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं |

7:- आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता , स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता , एक दूजे का संघ और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता , शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं ||

8:- आपको बहुत-बहुत मुबारक है यह समा , बड़ा नायाब लग रहा होगा जहां , खुशियां बांटो एक दूसरे के संग , रास आए आपको सालगिरह का हर रंग ||

9:- आपने एक दूसरे की जिंदगी को कितनी खूबसूरती से संवारा है , शादी की सालगिरह को धूमधाम से मनाना है , आपका यह रिश्ता बड़ा ही प्यारा है , सालगिरह मुबारक |

10:- आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई , हर दिल दे रहा बधाई …. साथ रहे आप दोनों हमेशा , शादी की सालगिरह की लख बधाइयां |


तो दोस्तों आपको यह Shadi Ki Salgirah Quotes, Poem, Wishes कैसी लगी , यदि आपको Happy Marriage Anniversary Wishes In Hindi आर्टिकल अच्छा लगा है , तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और यदि आपके भाई-भाभी या फिर माता-पिता की शादी की सालगिरह आने वाली है , तो आप इन Quotes, Shayaries इसको उनको भेजकर उन्हें विश कर सकते हैं |

Check Out Our Other Website :- Paheliyaninhindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *