IIT Kya Hai ? | IIT Ki Full Form ? |IIT Ki Puri Jankari , full detail in hindi ?
Hello दोस्तों , Logical Fact में आपका स्वागत है आज का हमारा टॉपिक होगा कि IIT Kya Hai & IIT Ki Full Form , अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आप IIT कैसे कर सकते हैं Or IIT Kaise Kare . तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर है इस आर्टिकल के जरिए हम आपको IIT Ki Jankari देंगे |
बहुत सारे लोगों की यही इच्छा होती है कि वे अपनी हायर स्टडीज आईटी इंस्टीट्यूट से करें | अगर आप एक इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं , तो IIT एक विकल्प हो सकता है|
माटी पर अपना नाम लिखने जितना सरल लगता है आईआईटी में एडमिशन होना | परंतु उतना ही कठिन है पानी पर अपना नाम लिखना अर्थात इसमें एडमिशन लेना | इस में एडमिशन लेने के लिए बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है , तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे , कि IIT Ki Tyari Kaise Kare .
आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए प्रत्येक छात्रा अपने अपने स्तर पर अपने अपने हिसाब से मेहनत करता है , परंतु बहुत ही कम छात्रा होते हैं जिनका एडमिशन IIT में हो पाता है |
IIT Kya Hai Or IIT KI Full Form ?
IIT Kya Hai & IIT KI Full Form :- Indian Institute Of Technology
आईआईटी ( Indian Institute Of Technology ) जिससे कि हम इसके दूसरे नाम ” भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ” के नाम से भी जानते हैं |पूरे देश में पहली बार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना 1951 में खड़कपुर में हुई थी|
भारत के Top Most Best Institute में से एक है आईआईटी , हर साल आईआईटी की परीक्षा होती है , इसकी परीक्षा केवल ग्रेजुएशन लेवल पर ही होती है | इस परीक्षा को आप 10+2 (12th ) क्लियर होने के बाद दे सकते है|
इस परीक्षा में हर साल लगभग 20 से 25 लाख लोग हिस्सा लेते हैं , लेकिन केवल उनमें से मात्र 5 या 10 लोगों का ही चयन होता है , भारत के कठिन परीक्षाओं परीक्षाओं में से एक है IIT की परीक्षा , जिसको क्लियर करना हर छात्र के बस में नहीं हैं | परंतु अगर सच्ची निष्ठा से इसकी Prepration की जाए , तो इसमें Admission होना पक्का है |
देशभर में 23 आईआईटी कॉलेज है , एडमिशन लेने के लिए आपको एग्जाम क्वालीफाई करना होगा , IIT से Passout छात्रों का पैकेज करोड़ों में होता है |यदि आप आईआईटी से पढ़े हुए हैं , तो बहुत सारे Multinational Company आपके लिए अच्छा सा पैकेज ऑफर करेंगे |
देश में लाखों ऐसे इंस्टीट्यूट मौजुद हैं जो IIT की कोचिंग देते है , अगर आप को भी IIT की तैयारी करने की इच्छा है , तो आप इंस्टीट्यूट में जाकर आईआईटी की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं |IIT की परीक्षा में मुख्य तीन सब्जेक्ट ऐसे होते हैं जिन पर आपको फोकस करना होता है , वह है Physics , Chemistry And Math.
Interesting Articles :-
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye | Instagram Influencer Kaise Bane ?
- Facebook Se Paise Kaise Kamaye | Facebook Video Monetization Kya Hai ?
परीक्षा के बारे में :-
हम आपको बता दें कि 2013 की आईआईटी के पेपर के बाद , आईआईटी इंस्टीट्यूट ने अपने इस पेपर को दो हिस्सों में डिवाइड कर दिया है 2013 से पहले सिर्फ आपको IIT का एक ही पेपर देना होता था| अब इसे दो हिस्सों में डिवाइड करके JEE Mains व JEE Advanced दो पेपर बना दिए हैं|
यदि आप भी चाहते हैं आईआईटी में एडमिशन लेना , तो इसके लिए सबसे पहले आपको आईआईटी के फॉर्म Apply करने पड़ेंगे | उसके बाद आपको JEE Mains & Advanced क्लियर करना पड़ेगा|
उसके बाद आप आईआईटी इंस्टीट्यूट में एडमिशन ले सकते हैं , 2013 से पहले सिर्फ आपको एक ही पेपर ( JEE Mains ) देना पड़ता था , अगर आप उसमें क्लियर होते हैं तो आप का एडमिशन हो जाता था |
आईटी इंस्टीट्यूट के लिए योग्यता :-
शैक्षणिक योग्यता :- आईटी इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए अगर हम योग्यता की बात करें , तो आपको 10+2 (12 वीं ) कक्षा , किसी भी बोर्ड से 75% अंक के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है| यदि आप 75 फीसदी अंक के साथ उत्तीर्ण नहीं है , तो सिर्फ आप JEE Mains एग्जाम दे पाएंगे JEE Advance का एग्जाम आप नहीं दे पाएंगे|
पहले या नहीं होता था पहले सिर्फ 10+2 ( 12 वीं ) कक्षा में मात्र 22 फ़ीसदी अंक ही चाहिए होते थे आईआईटी के पेपर देने के लिए|
उम्र के लिहाज से योग्यता :- उम्र के लिहाज से योग्यता की बात करें , तो कोई भी छात्र जिसका जन्म 1-4 1994 के बाद हुआ है | वह छात्र 2019 का आईआईटी एग्जाम दे सकते हैं मतलब जेई एडवांस और जेई मेंस का एग्जाम दे सकते हैं तथा कुछ SC , ST मतलब अनुसूचित जनजातियों के लिए इसमें कुछ पर्सेंट छूट भी दी जाती है|
IIT एग्जाम के लिए परीक्षा पैटर्न :-
Exam 1 – ( बी.ई / बी.टेक ) :-
यह पेपर आपका कुल 360 अंकों का होगा , जिसमें आप से 90 वर्ष पूछे जाएंगे जिनमें से गणित , भौतिक विज्ञान , रसायनिक विज्ञान के 30 – 30 question होंगे |
Exam 2 – ( B.Arc / B.Planning ) :-
इस पेपर की हम बात करें तो इसमें आपको गणित के 30 question मिलेंगे , प्रत्येक question 4 अंक का होगा , कुल मिलाकर गणित के 120 अंकों का पेपर होगा और एटीट्यूड टेस्ट के 50 question होंगे जो कि 200 अंकों के होंगे , मतलब प्रति question का अंक 4 होंगे | वह ड्राइंग टेस्ट के 2 question मिलेंगे प्रति question 35 अंकों का होगा |इसमें आपको कुल समय 3 घंटे दिया जाएगा |
Interesting Article :-
- Facebook Id Kaise Banaye | Facebook Account Kaise Banaye ?
- Facebook Group Kaise Banaye ? | How To Create Facebook Group ?
देशभर में आईआईटी के कॉलेज :-
- आईआईटी बॉम्बे
- आईआईटी बनारस
- आईआईटी भुवनेश्वर
- आईआईटी दिल्ली
- आईआईटी गुवाहाटी
- आईआईटी गांधीनगर
- आईआईटी हैदराबाद
- आईआईटी इंदौर
- आईआईटी कानपुर
- आईआईटी खड़गपुर
- आईआईटी चेन्नई
- आईआईटी मंडी
- आईआईटी पटना
- आईआईटी रुड़की
- आईआईटी रोपड़
- आईआईटी धनबाद
हम उम्मीद करते हैं कि आपकी ” IITKya Hai or IIT KI Full Form ” से संबंधित किसी प्रकार की कोई समस्या होगी , वह इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद पूर्ण रूप से सुलझ गई होगी |