Ladkiyon Ke Naam Hindi Mein

Ladkiyon Ke Naam Hindi Mein ( हिंदू लड़कियों के नाम की लिस्ट )

Ladkiyon Ke Naam Hindi Mein OR ladkiyon ke naam bataiye :- नमस्कार दोस्तों , एक नए और इंटरेस्टिंग आर्टिकल में आप सभी लोगों का स्वागत है |

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ” हिंदू लड़कियों के नाम के बारे में ” | दोस्तों , बहुत सारे लोगों की यह परेशानी होती है , कि उनको हिंदू लड़कियों के नाम के बारे में नहीं पता होता है |

बहुत सारे लोग इंटरनेट पर ” लड़कियों के नाम की लिस्ट ” सर्च करते हैं , परंतु उनको कोई हल नहीं मिल पाता है | इसी को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम आपको  ” लड़कियों के नाम की लिस्ट ” प्रदान कर रहे हैं |जिनको देखकर आप अपने बच्चे का नाम इस लिस्ट में देख कर रख सकते हैं | 

आज से कुछ समय पहले की बात करें , तो उस समय किसी के घर में लड़की पैदा होना अशुभ माना जाता था या घरवालों को अच्छा महसूस नहीं होता था | परंतु अब समय बदल चुका है |

अब , जब भी किसी घर में कोई लड़की पैदा होती है , तो माता-पिता का खुशी का ठिकाना नहीं रहता है | माता-पिता सभी काम छोड़कर अपनी बच्ची का नाम सोचने में लग जाते हैं | परंतु कोई भी नाम उनका अच्छा नहीं लगता है |

हिंदू धर्म में कहा जाता है , किसी भी नवजात शिशु का नाम शास्त्रों के हिसाब से रखना चाहिए | जिससे कि वह शिशु भविष्य में प्रतिभाशाली बन सके | शास्त्रों के हिसाब से शिशु का नाम उसके गुण-अवगुण के हिसाब से रखना चाहिए | शिशु के नाम का कोई अर्थ होना चाहिए , तभी वह नाम शिशु के लिए उपयुक्त होता है | परंतु माता-पिता को अपने नवजात शिशु के लिए उपयुक्त नाम नहीं मिल पाता है |

इसी समस्या का समाधान आज हम इस आर्टिकल ( Ladkiyon Ke Naam Hindi Mein OR ladkiyon ke naam bataiye ) में करने वाले हैं , हम यहां पर A से लेकर Z तक सभी अक्षरों से संबंधित बहुत सारे नाम आपको प्रदान करेंगे | हम आशा करते हैं , कि आपको आर्टिकल अच्छा लगेगा |





Ladkiyon Ke Naam Hindi Mein ( हिंदू लड़कियों के नाम की लिस्ट ) 

Ladkiyon Ke Naam Hindi Mein or हिंदू लड़कियों के नाम की लिस्ट :-

A Alphabet 

1 :-  अक्षिता , अक्षरा , आराध्या , अनुराधा , अनीता , आंचल , अनामिका , आरती , अर्पिता , अंजली , अंकिता , अंशु , अंजू , अंजलीका , आदिति |

B Alphabet 

2 :-  भार्गवी , बबीता , बिना , बरखा , भारती , बबली , बिंदु , बहार , बहुरूपा , बहुमति , भाविका , भूमिका , भाविनी , भाव्या , भानवी , बिपाशा , भैरवी , भक्ति , भावना , भाग्यश्री |

C Alphabet से ladkiyon ke naam hindi mein

3 :-  चंचला , चंचल , चंदन , चांदनी , चंद्रकला , चंद्रकांता , चंद्रिका , चंद्ररेखा , चंद्रावली , चंद्रावती , चंद्रिमा , चंपा , चारुमति , चित्रलेखा , चेतना , छवि , छाया , चमेली |

D Alphabet 

4 :-  डिंपल , दीपा , दिशा , दिव्या , दक्षिता , दामिनी , दर्शनी , दयामई , दीक्षिता , दीपकला , दीपावली , दीपशिखा , देवाश्री , देवयानी , धन्यता , ध्वनि |

E Alphabet 

5 :-  ईशा , एकता , इशिता , इसीका , इशानी , इंदु , इनाक्षी , ईशानिका , एकांतिका |

F Alphabet 

6 :-  फूलवती , फलक , फाल्गुनी , फातिमा , फरीदा , फूलमाला , फातिमा , फैजा |

G Alphabet से ladkiyon ke naam hindi mein

7 :-  गजलक्ष्मी , गंदारी , गांधारी,  गंगा , गणिता , गौरी , गायन , गीताश्री , गोदावरी , गोमती , गोविंदरी , गोरी , गुंजन , गुणवती , गीता , गीतांजलि , गरिमा |

H Alphabet 

8 :-  हँसा , हंसिनी , हर्षिता , हरिप्रिया , हंसदेवी , हेमलता , हेमाश्री , हेमावती |

I Alphabet 

9 :-  इशिता , इंदिरा , इंदु , इरावती , इशिता , ईशानी , इरावती , ईशा , इंदुमती , इंदुमुखी |

J Alphabet से ladkiyon ke naam hindi mein

10 :-  जगदंबा , जागृति , जानवी , जलजा , जवाला , जलपा , जलसा , जनाईका , जननी , जिज्ञासा , ज्योति , जूही , ज्योति , ज्योतिका , जुआमती , जैविका , झलक |

K Alphabet 

11 :-  किशोरी , काजोल , काजल , कला , कलावती , कालपनी , कनक , कनिका , कुशाली , कृति , कुंदन , कुसुम , कुंती , कुसुमिता , कविता , कीर्ति , कंचन , काव्या , करुणा |

L Alphabet 

12 :-  लाडली , लैला , ललिता , लज्जा , लाजवंती , लक्ष्मीका , लक्ष्मी , लीला,  लीलाबाई , लिपि , लवंतिका , ललिता |

M Alphabet से ladkiyon ke naam hindi mein

13 :-  माधुरी , मधुरी , मधु , मधुबाला , मधुलेखा , मधुमति , मधुमालती , मधुमति , महाकाली , मैंना , मित्रा , मल्लिका , मालकिन , मनीषा , मंजुला , मंजीता , मनज्योति , मधुबनी , मोहिनी , मनीषा , मृगनैनी , मृतिका , मुस्कान |

N Alphabet 

14 :-  नगीना , नागिन , नैना , नमिता , नारायणी , नीलाक्षी , नीलिमा , नमिता , निर्जा , निर्मिता , नीलम , निशा , निधि , निरुपमा , निर्मला |

O Alphabet 

15 :-  ओजस्वी , ओझा , ओमनी , ओमवती |

P Alphabet से ladkiyon ke naam hindi mein

16 :-  पद्मावती , पल्लवी , पंकजा , पन्ना,  परमेश्वरी , पार्वती , परी , परिणीता , प्रमिला , पार्थवी , पारुल , पत्रलेखा , पूजा , पूर्वी , पूर्णिमा , पूर्वा , पूर्वगंगा , पूर्वी , प्रभा , प्रज्ञा , प्रजना , प्रीति , प्रतिज्ञा , प्रतिका , प्रतीक्षा , प्रतिमा , प्रतिष्ठा , प्रमिला , प्रेमलता , प्रिया , प्रियंका , प्रियावंदना , पारुल , पायल , परिणीता , पूनम , पूजा |

R Alphabet 

17 :-  रचना , रितिका , राधा , रचिता , राधिका , राजेश्वरी , रागिनी , राशि , रक्षा , रमिला , रजनी , रीमा , रेणुका , रिया , रिधिमा , रूपाली , रुचिका , रुझान , रीमा , राखी , रिसाली |

S Alphabet 

18 :-  सुशीला , सुरेखा , सुंदरा , सोमेश्वरी , सांची , शादीका , शामली , समिता , संपत्ति , संजीवनी , सांवली , सपना , सरला , संगीता , सारिका , सरिता , सावित्री , शैलजा , शक्ति , श्रेया , सिंधु , सौम्या , सुहानी , सुमिता , सुषमा , श्वेता , सीमा , सरोजनी , सिमरन |

T Alphabet 

19 :-  तालिका , तमन्ना , तुलसी , तनुश्री , तान्या , टीना , तनुसा |

U Alphabet से ladkiyon ke naam hindi mein

20 :-  उर्वशी , उदिता , उज्जैनी , उमराव , उमीका , उमा , उर्मिला , उस्मा , उपलक्ष्मी |

V Alphabet 

21 :-  वागीश्वरी , वैदेही , वैजयंती , वैशाखी , वैष्णवी , वर्लीका , वर्णमाला , वंदना , वनीसा , वर्निका , वनिता , विनीता , वर्णिका , वैश्वी , विदुला , विदिता , विशाली |  

Y Alphabet से ladkiyon ke naam hindi mein

22 :-  योगिता , योगेश्वरी , यशी , योगी , योगमाया , याचना , यमुना , यामीका , यातना , योजना , युक्ति , युविका |





तो दोस्तों , यह थे कुछ Ladkiyon Ke Naam Hindi Mein Or ladkiyon ke naam bataiye Hindi Me . हम उम्मीद करते हैं , दोस्तों कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगेगा | यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है , तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें |

जिससे कि यह आर्टिकल ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके और लोग इसका उपयोग कर सकें | आप इस आर्टिकल को उन लोगों तक पहुंचा सकते हैं , जो हाल फिलाल में ही माता-पिता बने हो और अपने बच्चों का नाम सोच रहे हो या फिर तलाश कर रहे हो | जिससे कि उनको सहायता प्रदान हो सके |

दोस्तों यदि आपके दिमाग में कुछ अच्छे नाम हो , तो आप नीचे कमेंट के द्वारा हमें बता सकते हैं | 



You Can Check Our Services :- Fiver

Thank You.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *