Contents
MP3 Song में अपना फोटो कैसे लगाएं या सेट करें , आज का हमारा आर्टिकल बहुत ही शानदार और मजेदार है | क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं , कि MP3 Song Me Apna Photo Kaise Lagaye.
जब कभी भी हम MP3 सॉन्ग डाउनलोड करते हैं , तो हमेशा उस सोंग्स पर मूवी का कवर लगा होता है या फिर किसी एल्बम या सिंगर की फोटो लगी हुई होती है। जिससे हमें उस गाने के बारे में पता चलता है।
जैसे कि:- Popular Song जो हम डाउनलोड करते हैं , वह सॉन्ग कौन सी मूवी का सॉन्ग है ? या किस सिंगर ने गाया है? कौन से एल्बम का सॉन्ग है ? यह सारी बातें हमें MP3 सॉन्ग पर लगे कवर की हेल्प से पता चलता है।
आप अपनी फेवरेट MP3 सॉन्ग में अपनी फोटो लगा सकते हैं और साथ ही साथ आप उसका टाइटल भी चेंज कर सकते हैं।ऐसा करके आप लोगों को इंप्रेस कर सकते हैं।
ज्यादा टाइम वेस्ट ना करते हुए हम आपको बताने जा रहे हैं , MP3 Song Me Apna Photo Kaise Lagaye Or लगा सकते हैं।
Read Also:-
- गाड़ी के नंबर से मालिक का पता करें ?
- Ews Certificate Kaise Banaye In Hindi
- PUK Full Form In Hindi ? PUK कोड क्या है ? इसे कैसे अनब्लॉक कर सकते हैं?
Apni Photo Per Song Kaise Lagaye Mobile Se
MP3 Song Me Apna Photo Kaise Lagaye Or लगाने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए या फिर लैपटॉप या पर्सनल कंप्यूटर होना चाहिए। अगर आपके पास स्मार्टफोन है , तो आज हम आपको 2 Apps के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप MP3 सोंग्स में अपनी फोटो लगा सकते हैं।
अगर आप लैपटॉप का यूज कर रहे हैं , तो ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में बताएंगे , जो कि बिल्कुल फ्री है और आप उस सॉफ्टवेयर की मदद से MP3 सोंग्स में अपनी फोटो लगा सकते हैं।
आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं , जिनके पास में कंप्यूटर और लैपटॉप नहीं होता है पर स्मार्ट फोन सभी लोगों के पास होता है इसलिए शुरुवात करते हैं कुछ Apps से। वैसे तो प्ले स्टोर में हमें बहुत से ऐप देखने को मिलते हैं , हम आपको कुछ Apps के बारे में बता रहे हैं।
Apps के नाम:- Audio Mp3 Cutter Mix Converter And Ringtone Maker, Music Tag Editor.
MP3 Song Photo Downloader In Hindi
पहला तरीका :- Audio Mp3 Cutter Mix Converter And Ringtone Maker
4.4 रेटिंग का यह ऐप MP3 सॉन्ग में अपनी फोटो लगाने के काम ही नहीं आता , बल्कि आप इस की मदद से रिंगटोन बना सकते हैं और ऑडियो भी मिक्स कर सकते हैं।
आपके लिए कुछ Steps जो ” Apni Photo Me Song Kaise Lagaye ” इसको आसान बना देगा :-
- ऑडियो MP3 कटर मिक्स कन्वर्टर एंड रिंगटोन मेकर को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
- App के डाउनलोड हो जाने के बाद , जैसे ही आप इस ऐप को ओपन करते हैं | आपके सामने एक इंटरफेस ओपन होता है , जिसमें Trim Audio, Mix Audio, Merge Audio, Tag Editor, Records, Audio Converter, आदि Option दिखते हैं |
- Tag Editor ऑप्शन पर क्लिक करें |
- अब आपके सामने एक नोटिफिकेशन बार ओपन होता है , जिसे आपको Allow करना होगा।
- आपके मोबाइल में डाउनलोड किए हुए सोंग्स की लिस्ट दिखेगी।
- सोंग्स की इस लिस्ट में से अपनी पसंदीदा सोंग्स को सेलेक्ट करिए | जैसे ही आप सोंग्स सिलेक्ट करते हैं , आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है।
- इस पेज में आपको Title, Artist Album, Disk Number, Track Number, Album Art, दिखेंगे।
- आप Title Name चेंज कर एक प्यारा सा नाम डाल सकते हैं , जैसे कि: मेरी प्यारी मां
- Artist Name में आप अपना खुद का नाम डालिए।
लास्ट में हम पहुंचते हैं , अपने उस ऑप्शन के पास जिसका हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं , जी हां आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं।
- अब आप Album Art ऑप्शन से अपना फोटो सिलेक्टेड सॉन्ग में लगा सकते हैं।
- एल्बम आर्ट के सामने बने हुए बॉक्स में आप उस मूवी या एल्बम का कवर पिक देख रहे होंगे।
- सबसे पहले इस कवर पिक को डिलीट करना होगा। जो कि Recycle Bin के बने हुए मार्क से डिलीट होगा।
जैसे ही आप डिलीट के ऑप्शन को सिलेक्ट करते हैं , उस बॉक्स में बना हुआ फोटो डिलीट हो जाता है , आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं |
- Recycle Bin Or Delete Icon के ऊपर छोटे-छोटे दो बॉक्स बने हुए हैं , उस बॉक्स को सेलेक्ट करने पर आप सीधे अपनी गैलरी में पहुंचेंगे, अब अपनी मनपसंद फोटो सेलेक्ट करें। उस बॉक्स में मूवी कवर की जगह अब आपकी चुनी हुई फोटो नजर आएगी।
- Save के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
जैसे ही आप Save पर क्लिक करते हैं , आप की चुनी हुई फोटो उस गाने के कवर पर दिखने लगती है। अब आप इसे Play करके भी देख सकते हैं।
जब कभी आप Song Play करेंगे , तो उस गाने को प्ले करने से आपकी फोटो नजर आएगी और यदि आपने नाम और टाइटल भी चेंज किया है, तो वहां पर भी आपका नाम और टाइटल नजर आएगा।
- YouTube से MP3 Song डाउनलोड कैसे करें.
- Wi-Fi Kaise Connect Kare? – Wi-fi के बारे में पूरी जानकारी In Hindi
- Whatsapp Download Kaise Kare In Hindi
Apni Photo Per Song Kaise Lagaye IN HINDI
दूसरा तरीका :- Music Tag Editor
यह ऐप भी 4.1 रेटिंग वाला ऐप है। इस ऐप की मदद से आप आसानी से अपने चुने हुए सोंग्स में अपनी फोटो लगा सकते हैं।
नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें:-
- Play Store से Gane Per Photo Lagane Walla App – ” Music Tag Editor ” डाउनलोड करें|
- अब Music Tag Editor ओपन करें।
- आपके सामने एक इंटरफेस आएगा , इसके साथ ही आपको एक नोटिफिकेशन बार दिखाई देगा, जिसे आपको Allow करना है |
- Allow करते ही आपके सामने गानों की लिस्ट , जो कि आपने पहले से ही डाउनलोड कर रखी है वह Open हो जाएगी |
- अब इन Song में से आप अपने गाने को सेलेक्ट करें, Song सिलेक्ट होने के बाद एक नया पेज ओपन होगा।
- इस पेज में आपको चार Option दिखाई देंगे – ” Folder, Artist, Album, Song . ” Folder ” को सेलेक्ट कर अपने पसंद के गाने को चुने।
- जैसे ही आप अपना गाना सेलेक्ट करते हैं, आपको सबसे ऊपर में एक 3 Lines नजर आएगी , जिससे आपने सेलेक्ट करना है , 3 Lines पर क्लिक करें।
- Select ” Album Art Action ” लिखा हुआ एक बॉक्स नजर आएगा , जिसके नीचे Choose Chrome Gallery को सेलेक्ट करें।
- अब आप अपनी उस फोटो को सलेक्ट करें , जो आप अपने सिलेक्टेड गाने में देखना चाहते हैं।
- फोटो सेलेक्ट करने के बाद 3 Lines हट जाएगी और आपकी सिलेक्टेड फोटो 3 Lines के जगह पर दिखाई देगी।
अब आपको इसे सेव कर लेना है। चुनी हुई आकृति के राइट साइड में एक छोटा सा बॉक्स बना हुआ है, इस बॉक्स पर क्लिक करते ही फोटो आपके चुने हुए सॉन्ग का कवर बन जाएगा।
Mp3 Song Me Photo Kaise Lagaye
अब हम आपको ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में बताने जा रहे हैं , जिसकी मदद से आप अपने लैपटॉप व कंप्यूटर में आसानी से MP3 सांग्स में फोटो लगा सकते हैं।
सॉफ्टवेयर का नाम MP3 Track है।
Steps For Mp3 Song Photo Download :-
- MP3 ट्रैक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें।
- इस सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करें।
- सॉफ्टवेयर को ओपन करें।
- Open करने के बाद आपको एक Pop Up Message दिखाई देगा , उस में Cancel ऑप्शन को सेलेक्ट करें। (अगर आप Cancel का ऑप्शन सेलेक्ट नहीं करते हैं , तो यह आपके कंप्यूटर में अवलेबल जितने भी फाइल है , सभी को Add करने लगता है।
- Song को सॉफ्टवेयर में जोड़ने के लिए Song को सेलेक्ट करें।
- माउस की मदद से अपने पसंदीदा सॉन्ग पर माउस कर्सर से राइट क्लिक करें।
- Exteded Tag पर क्लिक करें।
- उस फाइल को सेलेक्ट करें , जहां आपने फोटो रखी हुई है।
- अब आपके सामने बहुत सारे फोटो ओपन हो जाएंगे, जिसमें से अपनी पसंद के फोटो को सेलेक्ट करें। OK पर क्लिक करें।
अब आप के चुने हुए गाने पर आपका फोटो लग कर तैयार हो चुका है , जिसे आप प्ले करके भी देख सकते हैं।
If You Know More Then Watch This Video :-
तो अंत में दोस्तों , हमने आपको ऊपर बताया कि – MP3 Sog में अपनी फोटो कैसे लगाएं मोबाइल से, Apni Photo Kaise Lagaye MP3 Song Me Computer Se या फिर साधारण सी भाषा में कहें , तो अपने फोटो MP3 सॉन्ग में कैसे लगाएं के बारे में बताया |
यदि आपको हमारे यहां एक अच्छा लगा हो , तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें | ताकि वह भी MP3 सॉन्ग में अपनी फोटो लगाकर उसका आनंद ले सकें |
दोस्तों हमारे इस Article को फेसबुक , इंस्टाग्राम , टि्वटर इत्यादि पर शेयर करना ना भूले और यदि आपका कोई सुझाव या कोई सलाह हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं |
If You Like Paheli For Kids Then Check Out Our Other Website – Paheliyaninhindi