Contents
Wifi Kaise Connect Kare :- आज के समय में इंटरनेट का उपयोग कौन नहीं करता है , जहां पर टेक्नोलॉजी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है , वहीं पर इंटरनेट भी छोटे गांव से लेकर बड़े शहरों तक अपनी जड़े जमा रहा है |
जब से Jio भारत में आया है , भारत में इंटरनेट का एक नया दौर शुरू हो गया है , इंटरनेट का उपयोग बहुत अधिक बढ़ गया है | लोग अपने छोटे से छोटे काम से लेकर बड़े से बड़े कामों में इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं |
बहुत सारे लोग इंटरनेट की सहायता से मूवीस देखते हैं , पैसे कमाते हैं ,अनेक प्रकार के Skill सीखते हैं , अपने ही मोबाइल से , घर बैठे रिचार्ज कर लेते हैं | बहुत सारे ऐसे काम है , जो इंटरनेट की सहायता से चुटकियों में हो जाते हैं |
लोग इंटरनेट का इतना अधिक उपयोग करते हैं , कि उनके रिचार्ज तक खत्म हो जाते हैं | और वह गूगल पर वाईफाई क्या होता है, wi fi hotspot kaise chalu kare , Mobile To Mobile Wifi Kaise Connect Kare , Wifi Kaise Use Kare Jio Phone Mein , इस प्रकार के बहुत सारे प्रश्न सर्च करते हैं |
लेकिन उनको पर्याप्त मात्रा में और सही तरह की जानकारी नहीं मिल पाती है | यदि आप भी जाना चाहते हैं , कि आप अपने मोबाइल के वाईफाई का सही तरीके से उपयोग करके इंटरनेट कैसे चला सकते हैं तो इस आर्टिकल के साथ बने रहिए |
यह भी जरूर पढ़ें :-
Wifi Kya Hai?
Wi-Fi का पूरा नाम Wireless Fidelity है , यह एक लोकप्रिय Wireless Networking Technology है | Wifi , जो कि एक वायर के बिना होने वाला कनेक्शन है | जिसकी सहायता से आप अपने मोबाइल फोन में या किसी भी डिवाइस में इंटरनेट चला सकते हैं , साथ ही आप किसी भी प्रकार की File को एक Device से दूसरे Device में भी भेज सकते हैं |
एक उदाहरण से इसको समझते हैं :- मानते हैं कि आपको लैपटॉप में , मोबाइल फोन की सहायता से इंटरनेट चलाना चाहते हैं , तो उसके लिए आपको वाईफाई और हॉटस्पॉट की जरूरत पड़ेगी | आपको वाईफाई और हॉटस्पॉट को कनेक्ट करना पड़ेगा |
इसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है , यह सर्विस बिल्कुल फ्री है |
वाईफाई का उपयोग कैसे करें ?
इसमें होता यह है , कि आप जिस फोन में इंटरनेट चलाना चाहते हैं , उस फोन का आपको वाईफाई ऑन करना पड़ेगा और आप जिस फोन की सहायता से अपने फोन में इंटरनेट चलाना चाहते हैं , उस फोन का आपको Internet Or Hotspot ऑन करना पड़ेगा |
जब आप हॉटस्पॉट और वाईफाई को कनेक्ट कर लेंगे , तब आप एक फोन से दूसरे फोन में इंटरनेट बड़ी आसानी से चला सकते हैं | बहुत सारे ऐसे लोग हैं , जिनका इंटरनेट खत्म होने के बाद वह इसी तरीके का उपयोग करते हैं |
बस इसके लिए आपके पास दो फोन और दो सिम होनी बहुत जरूरी है , यदि आपके पास दो फोन नहीं है , तो कोई बात नहीं |
लेकिन आपके पास 2 सिम होनी बहुत जरूरी है , क्योंकि आप किसी भी एक सिम को किसी भी कंपनी के वाईफाई डोंगल में डालकर , उसका उपयोग हॉटस्पॉट की तरह कर सकते हैं |
Note :- आप Jio की सिम का , 4G फोन और सिर्फ Jio के वाईफाई डोंगल में ही उपयोग कर पाएंगे |
Wifi Kaise Connect Kare Step By Step Guide :-
दोस्तों , जैसा कि हमने आपको बताया कि वाईफाई का उपयोग करने के लिए आपके पास दो फोन होने जरूरी है |
एक फोन ऐसा जिसमें इंटरनेट खत्म हो चुका हो , दूसरा फोन ऐसा जिसमें इंटरनेट हो | चलिए जानते हैं , कि आप कैसे वाईफाई को कनेक्ट करेंगे |
Step 1:- जिस फोन से इंटरनेट लेना हो |
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन का मोबाइल डाटा ऑन करना पड़ेगा | मोबाइल डाटा ऑन करना लगभग सभी को आता है , यह बहुत ही आसान काम है | यदि नहीं आता , तो आप इंटरनेट से जानकारी ले सकते हैं |
- उसके बाद , आप जिस मोबाइल का Mobile Data ON कर रहे हैं | उसी का ही आपको Hotspot भी ऑन करना पड़ेगा |
- हॉटस्पॉट ऑन करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन की Setting में जाकर Other Wireless Connection के ऑप्शन पर क्लिक करना है , जैसा कि आपको नीचे इमेज में बताया गया है |
- उसके बाद आपको स्क्रीन पर Personal Hotspot का ऑप्शन दिख रहा होगा | यदि नहीं दिख रहा हो , तो आप स्क्रीन को ऊपर नीचे करके, उसको ढूंढ सकते हैं | जैसे ही आपको Personal Hotspot का ऑप्शन मिले आपको उस पर क्लिक करना है | जैसा कि आपको नीचे फोटो में दिखाया गया है :-
- Personal Hotspot पर क्लिक करने के बाद , आपको उसको ON करना है | ON करने के बाद आपको वहीं पर आपके वाईफाई का पासवर्ड और उसका नाम दिख जाएगा |
उसके बाद आपका पहले मोबाइल में काम पूरा हो चुका है, अब आपको दूसरे मोबाइल की जरूरत पड़ेगी |
Step 2:- जिस मोबाइल मे इंटरनेट चलाना हो.
- जिस फोन की सहायता से आपको इंटरनेट चलाना है , उस फोन के हॉटस्पॉट को ऑन करने के बाद आपको दूसरे फोन की सेटिंग में जाकर WI-FI के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद यह ऑटोमेटिक जितने भी हॉटस्पॉट आपके पास आसपास ON होंगे , उन सब की लिस्ट दिखा देगा | उसके बाद आपको अपने हॉटस्पॉट को Select करना है और उस पर क्लिक करना है , जैसा कि आपको नीचे दिखाया गया है |
- उसके बाद , यह आपसे Hotspot का पासवर्ड मांगेगा | जब हॉटस्पॉट को ON किया था , तो उसके नीचे आपको हॉटस्पॉट पर नाम और पासवर्ड दोनों दिखा रहा था | आपको वहां से उस पासवर्ड को लेकर , यहां पर डाल देना है और Connect के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
- इसके बाद WI-FI और Hotspot दोनों आपस में कनेक्ट हो जाएंगे और आप अपने डिवाइस में इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे |
Conclusion :- हम उम्मीद करते हैं , कि आप समझ गए होंगे कि हॉटस्पॉट और वाईफाई की सहायता से आप अपने मोबाइल फोन में इंटरनेट का उपयोग कैसे कर सकते हैं |
साथ ही हमने ऊपर आपको ” Wifi Kaise Connect Kare ” के बारे में Step By Step जानकारी प्रदान की है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है , तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले |
क्या आप इंटरनेट की सहायता से पैसे कमाना चाहते हैं , तो आप इन आर्टिकल्स को पढ़ सकते हैं | इनके सहायता से आप लाखों रुपए भी महीने कमा सकते हैं |
Read This :-