Instagram comments in hindi | Funny comment on friend pic on instagram
यह तो हम सब जानते हैं, कि आजकल लोगों के बीच में इंस्टाग्राम का कितना सादा क्रेज है। इंस्टाग्राम के बारे में तो आपको पता ही होगा।
यह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहां पर लोग अपनी अपनी Photo, Video पोस्ट करते रहते हैं। यदि किसी एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम का उपयोग शुरू कर दिया, तो वे अपने दोस्तों और अपने जान पहचान वालों को भी इसमें जोड़ने की हिदायत देता है।
दोस्तों पर कमेंट करना वैसे तो हर किसी को पसंद है, परंतु सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे कमेंट बहुत ज्यादा प्रभावित करते हैं।
आज के आर्टिकल मे हम Instagram Comments In Hindi के बारे मे बात करने वाले हैं।
Instagram Comments In Hindi
- उसके दिल में नही तो क्या हुआ उसकी ब्लॉकलिस्ट में तो हैं हम।
- दिल और दिमाग जिद पर अड़े हैं, दोनों एक ही लड़की के पीछे पड़े हैं।
- दिल भी कोई खेलने की चीज हैं, खेलना हैं ब्लू व्हेल गेम खेल।
- सबको शादी जरूर करनी चाहिए, जिन्दगी में खुशियाँ ही सब कुछ नही होती।
- ‘हुनर’ सड़कों पर तमाशा करता है और ‘किस्मत’ महलों में राज करती है!!
- लैला की शादी में एक लफड़ा हो गया, मजनू इतना नाचा कि लँगड़ा हो गया।
- यारो मेरे मरने के बाद आँसू मत बहाना, ज़्यादा याद आए तो उपर ही चले आना।
- घर वाले कहते है कि मैं बहोत मासूम हूँ, पर उन्हें कौन समझाये कि “गंगाधर” ही “शक्तिमान” है
- पगली तू फेसबुक की बात करती हैं, हम तो ओएलएक्स पर भी लड़की सेट कर लेते हैं
- अरे ! तू जितनी इंग्लिश बोलती है, उससे ज्यादा तो इंग्लिश हम पी जाते है पगल
- न तू छत पे आती न मैं दीवाना होता, न तू पत्थर मारती न मैं काना होता।
- जिनके घर शीशे के होते हैं… वो तो… कहीं पर भी बैठ कर दाढ़ी बना लेते हैं।
- सब कहते हैं और सुनाओ जब सुना देते हैं तो मुंह फुला लेते है।
- वक्त वक्त की बात है आज आपका है उड़ लीजिए कल हमारा आएगा उड़ा देंगे।
Instagram Comments In Hindi
Conclusion:
इंस्टाग्राम आज के जाने-माने सोशल मीडिया में से एक है, इसमें हजारों लाखों पोस्ट होते हैं और एक यूजर के साथ उसके बहुत सारे फ्रेंड जुड़े होते हैं।
इस आर्टिकल में आपको हमने Instagram Comments In Hindi के बारे में बताया है।