Contents
आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि आप अपना Purana facebook account kaise open kare. जी हां दोस्तों तो अगर आप भी अपना पुराना facebook अकाउंट दोबारा से एक्टिवेट करना चाहते हैं, तो हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए है।
आज के समय में facebook तो हम सभी चलाते हैं। लेकिन कभी कभी ऐसा हो जाता है, कि हमें अपना फोन रिसेट करने की नौबत आ पड़ती है। या फिर कभी कभी हमें facebook app को ही Uninstall करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में facebook पर हमारी Id खो जाती है।
ऐसी स्थिति में आपकी Id facebook से लॉग आउट हो जाती है। और फिर आपको दोबारा से अपनी Id में लॉगिन करना पड़ता है। यदि आपको अपनी Id याद है, तो यह काम आसान हो जाता है, लेकिन अगर आपको अपनी Id याद नहीं है, तो फिर दोबारा से facebook में Log In करना मुश्किल हो जाता है।
तो अगर आप भी इस दिक्कत का सामना कर रहे हैं, तो आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। अक्सर हम Id डिलीट हो जाने की स्थिति में एक नई Id बना लेते हैं, लेकिन इस तरह से facebook चलाने से हमारा पुराना Id वाला डाटा हमें मिल नहीं पाता। इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं, कि आप अपनी पुरानी facebook Id को कैसे वापस ला सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।
पुराना फेसबुक अकाउंट ओपन कैसे करें
जब भी हम facebook चलाते हैं, तो हम इसमें बहुत सारे फोटोज और मैसेजेस वगैरह डालते हैं, यानी हमारी बहुत सी इनफार्मेशन facebook id में कैद होती है और वो डाटा हमारे लिए इम्पोर्टेन्ट होता है।
लेकिन जब भी हम अपनी facebook Id खो देते हैं, तो उसके साथ साथ यह सभी जानकारी भी खो जाती है। Id अचानक से चली जाए तो हमारे यह सारा डाटा डिलीट हो जाता है। आज जो तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं, उससे इस्तेमाल करने के बाद आपको अपनी Id भी वापस मिल जाएगी और इसमें मौजूद फोटोस वीडियोस व अन्य डाटा भी आपको मिल जाएगा।
पुरानी वाली Facebook Id Login करें
सबसे पहला काम आपको यह करना है, कि आपको अपनी पहले वाली facebook Id से लॉगिन करना है। लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से facebook app को download करना पड़ेगा। facebook app download हो जाने के बाद आप इस app को खोलें और अपना फोन नंबर और password डालकर अपनी पुरानी वाली Facebook ID से लॉगिन कर ले।
आपको इस बात का ध्यान रखना है, कि आप वही फोन नंबर डालें जो आपने Id बनाते वक्त डाला था और उसी password का इस्तेमाल करें जो आपने Id बनाते वक्त सेट किया था। यदि आप सही फोन नंबर व password डाल देते हैं तो आपकी Id लॉगिन हो जाएगी।
दोस्तों, फोन नंबर पर password याद होने की स्थिति में तो आपका काम काफी आसान होता है, लेकिन अगर आप अपना password भूल चुके हैं, तो आपको दूसरा तरीका अपनाना पड़ेगा। आप नीचे बताए गए तरीके को अपनाकर अपनी पुरानी वाली Id से लॉगिन कर सकते हैं।
अक्सर facebook Id से लॉगिन करते वक्त हमारा password गलत हो जाता है या हमें याद नहीं रहता, कि हमारा password क्या था ? लेकिन इसका भी हल है, आप एक न्यू password बना सकते हैं, तो चलिए जान लेते हैं, कैसे बनेगा password ?
फेसबुक आईडी का पासवर्ड कैसे बदले | Facebook id ka password kaise badle
सबसे पहले आपको facebook app download करना है। आप Play Store पर जाकर बहुत ही आसानी से facebook download कर सकते हैं। इसके बाद आप नीचे दिखाए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-
- Facebook app download हो जाने के बाद आपको इस app को खोलना है। खोलने पर आपके सामने लॉगइन का इंटरफेस आ जाएगा। यहां पर आप अपना मोबाइल नंबर डालें और फॉरगेट password के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- यहां पर आप Confirm via SMS के विकल्प पर क्लिक कर दें और आगे के continue करें।
- अगले स्टेप में आपको अपने password को रिसेट करना है। आपको अपने हिसाब से एक स्ट्रांग password बनाना है जिसमें कुछ अंक और कुछ अक्षर हो। ध्यान रखें, आपको थोड़ा कठिन password बनाना होगा, जिसका अंदाजा दूसरे ना लगा सके। Strong Password रखने से आपकी Id Hack हो जाने से या फिर आपकी Id का गलत इस्तेमाल होने का खतरा काफी कम हो जाता है।
- Password चुन लेने के बाद इसे कंफर्म करें और Continue के बटन पर क्लिक कर दें। अब जैसे ही आप password बना लेंगे और Continue करेंगे, आपकी वो पुरानी वाली id खुल जायेगी जो भी उस मोबाइल Number से बनाई गयी होगी |
दोस्तों यहां पर आपको इस बात का ध्यान रखना है, कि पुरानी Id से लॉगिन करने के लिए आपको अपना फोन नंबर याद होना बहुत जरूरी है। आपको वही फोन नंबर डालना है, जिससे आपने Purani Id बनाई थी।
यदि आप अपना password भूल चुके हैं और आपको अपना फोन नंबर भी नहीं याद है, तो ऐसी स्थिति में आप की पुरानी facebook Id मिलना काफी कठिन हो जाएगी, क्योंकि फोन नंबर के माध्यम से ही आप अपने password को दोबारा रिसेट करते हैं और अगर आपके पास फोन नंबर नहीं होगा, तो फिर आपके पास कोई विकल्प ही नहीं बचेगा। यह कंफर्म करने के लिए की Id वाकई में आपके द्वारा संचालित की जा रही है, इसलिए आपको फोन नंबर का याद होना बहुत जरूरी है। तो दोस्तों आप इस बात का जरूर ध्यान रखें।
For More Info Watch This :
निष्कर्ष :
तो दोस्तों यह था, हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको बताया, कि आप Purana Facebook Account Kaise Open Kare और साथ ही साथ इसमें मौजूद फोटोस वीडियोस वह अन्य डाटा को भी अब दोबारा से पा सकते हैं। ऊपर बताए गए तरीके को अपनाकर आप जरूर अपनी Id वापस पा सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा।