Contents
Success shayari in Hindi : जैसा कि हम सब जानते हैं, success पाना कोई मामूली बात नहीं होती। success पाने के लिए हमें कड़ी मेहनत और लगन से कार्य करना पड़ता है।
जिंदगी के हर कदम पर कभी ना कभी हार का सामना तो हर किसी को करना पड़ता है। लेकिन सफलता केवल उन्हीं को मिलती है, जो कभी हार नहीं मानते, अपनी गलतियों से कुछ नया सीखते हैं, अपने सपनों को हमेशा याद रखते हैं और उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।
आज हम आपको सफलता तक पहुंचाने के लिए, आप को motivate करने के लिए कुछ ऐसी शायरी Or Success Shayari In Hindi लेकर आए हैं, जो आपको अंदर से motivate करेगा, ताकि आप निराश ना हो और अपने लक्ष्य तक पहुंच सके।
Success Shayari In Hindi
हम यहां कुछ ऐसे ही बेमिसाल motivate करने वाले Success shayari in Hindi Or Motivation Shayari In Hindi पेश कर रहे हैं, जिसे पढ़ने के बाद यकीनन आपके अंदर अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए ज्वाला जल उठेगी और आपके कदम सफलता की ओर बढ़ने लगेंगे।
- मंजिलें भी जिद्दी हैं रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते है, कल क्या होगा हौसले भी तो जिद्दी हैं।
2. आज बादलों ने फिर साज़िश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की,
अगर फलक को जिद है ,बिजलियाँ गिराने की,
तो हमें भी ज़िद है ,वहि पर आशियाँ बनाने की।
3. आज रांस्ता बना लिया है तो कल मंजिल भी मिल जाएगी,
हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन जरूर रंग लाएगी।
- वक़्त बदलना हैं मुझको
हर वक़्त जीतना हैं मुझको
हारना, आता नहीं मुझको
खुदसे जितना हैं मुझको।
- कमियां भले ही हजारों हो तुममें लेकिन
खुद पर विश्वास रखो कि तुम सबसे
बेहतर करने का हुनर रखते हो।
- खुदी को कर बुलंद इतना के हर तकदीर से पहले,
खुदा बन्दे से खुद पूछे के बता तेरी रज़ा क्या है।
- हरा के मुझको कोई क्या डराएगा
हम तो हर बार गिरके फिर उठ जाते हैं
पर इतना जरुर जानते हैं
एक दिन अपना टाइम आएगा
जब सामने कोई नहीं टिक पायेगा।
- बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता
दोस्तों कुदरत चिड़िया को खाना
जरूर देता है, लेकिन घोसले में नहीं।
- संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है…
- जो पढ़ाई आज आपको दर्द लग
रही है; अगर इस दर्द को झेलते
रहो; तो कल ये दर्द आपकी सबसे
बड़ी ताकत बन जाएगा।
- जिंदगी में कुछ पाना हो तो खुद पर ऐतबार रखना,
सोच पक्की और क़दमों में रफ़्तार रखना,
कामयाबी मिल जाएगी एक दिन निश्चित ही तुम्हें,
बस खुद को आगे बढ़ने के लिए तैयार रखना।
- हर सफल लोगों में एक बात समान होती है,
वो हर हाल में बस अपनी मंजिल पाना चाहते हैं।
- कब तक पैरों से धूल फेंकते रहोगे,
कब तक दूर तारे को देखते रहोगे,
तुम जरूर तारा बनकर चमकोगे,
अगर अथक प्रयास करते रहोगे।
- बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते
- न भीड़ पसंद हो जिनको वो अक्सर तनहा चलते हैं,
रौशन करने को किस्मत अपनी सूरज की तरह वो जलते हैं,
कितनी भी कठिन हो राह मगर न कभी वो पीछे मुड़ते हैं,
पा लेते हैं कामयाबी को जो वक़्त मुताबिक ढलते हैं।
- माना यु हताश होकर चलना thoda भारी रहेगा
सफ़र जरी है तो भाई संघर्ष भी जारी रहेगा
- ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है अभी तो सफर का इरादा किया है,
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।
- कौन कहता है कि बुने हुए ख्वाब सच्चे नहीं होते,
मंजिलें उन्हीं को नहीं मिलती जिनके इरादे अच्छे नहीं होते,
रूखी-सूखी रोटी और धक्के तो बहुत खाए हैं जिंदगी में
लेकिन आज देख रहा हूँ कि सफलता के फल कभी कच्चे नहीं होते
- लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।
- बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
Success Shayari In Hindi
- चलना है तब-तक, जब-तक मंजिल ना मिल जाएं,
चाहे आंधी आएं या तूफान आएं।
- आपकी कहानी वो नहीं
जो आप समझते हैं
बल्कि वो हैं जो आप
हर रोज खुद ज़िन्दगी जीते हैं।
- ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है,
जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है,
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने,
अभी तो सारा आसमान बाकी है।
- आराम करना हैं तो
बिलकुल कीजिये
बस ध्यान रहे
यह सिमित समय के लिए हो।
- अगर टूटने लगे हौसला तो याद रखना,
बिना मेहनत किये तख्तो-ताज नहीं मिलते,
अंधेरों में भी अपनी मंज़िल ढूंढ लेते हैं,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते।
- आज के समय में
lucky वही हैं
जो लगातार कोशिश करे।
- जिन्दगी की राहों में अंधेरा बहुत है ये कभी मत कहना,
राहों को रौशन करना है अगर तो दिल में सदा उम्मीद की लौ जलाये रखना।
- रुकावटें आती है सफलता की राहों में ये कौन नहीं जानता,
फिर भी वह मंज़िल पा ही लेता है जो हार नहीं मानता।
- आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है,
यही समय है कुछ करने का इसे खोना नहीं है।
- जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हे होती है सफलता,
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते !
- असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो।
- तारों में अकेला चाँद जगमगाता है,
मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है,
काटों से घबराना मत मेरे दोस्त,
क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है।
- चार कदम चलकर ही थक जाता है,
और पंहुचना शीर्ष तक चाहता है,
तुझे धूल में पैरों को मलना होगा,
जो पानी है सफलता तो चलना होगा।
- जब तक आप जीत नहीं जाते
तब तक किसी को आपके
कहानी में INTEREST नहीं होगा
तो पहले दुनिया को जितके दिखाओ।
- सोना मत अगर नींद आए भी तो
यही वक़्त हैं वक़्त बदलने का
इसे खोना नहीं हैं।
- अगर असफल हो भी गए तो भी सपनों में जान रख,
मत देख पंखों की मजबूती तू अपना हौंसला तो बढ़ा
और हौसलों कि उड़ान देख।
- ज़िन्दगी का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच की बोतल को हवा में उछाला नहीं जाता
मेहनत करने से रास्ते हो जाते है आसान
क्यूंकि हर काम किस्मत पे टाला नहीं जाता।
- चले हैं जिस सफ़र पर उसका कोई अंजाम तो होगा,
जो हौंसला दे सके ऐसा कोई जाम तो होगा,
जो दिल में ठान ही ली है कामयाबी को अपना बनाने की तो कोई न कोई इंतजाम तो होगा।
- न जाने कैसे परखता है,
मुझे मेरा खुदा
इम्तेहान भी लेता है और
मुझे Fail होने भी नहीं देता।
- अगर कुछ चाहिए, तो मत कर
रख हिम्मत और फैसला कर
पंख नहीं तो हौसलों से उड़ान भर।
Success Shayari In Hindi OR Motivational Lines
- अब तो बस सपनो में
मोहब्बत का दौर जारी हैं
उनके लिए तो हमने
हमेशा जीती हुई जंग हारी हैं
मेरी माँ कहती हैं
मत उलझो इनसब में
तुम सबसे बड़े हो
तुमपर बहुत ज़िम्मेदारी हैं।
- मुनाफा का तो पता नहीं लेकिन बेचने वाले तो यादों को भी कारोबार बना कर बेच देते है।
- जिंदगी में किसी से अपनी तुलना मत करना
जैसे चाँद और सूरज की तुलना
किसी से नहीं की जा सकती
क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते है।
- तेरे हौसलों के वार से,
रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी,
तुम देख लेना सफलता जरूर मिलेगी।
- जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,बहादुर वे कहलाते हैं,
जो हार निश्चित हो,फिर भी मैदान नहीं छोड़ते…
- पंख फैलाए मोर बहुत देखे हैं
घर पर छाए घनघोर बहुत देखे हैं,
नदी कहती है समंदर से उमड़ना सीखो,
हमने बरसात के ये शोर बहुत देखे है।
- नजर नजर में उतरना कमाल होता है
नफ़स नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पर पहुंचना कोई कमाल नहीं होता
बुलंदियों पर ठहरना कमाल होता है।
- कामयाबी हाथो की लकीरों
में लिखी ही नहीं गयी
ये तो आपके मेहनत और
ध्रिड संकल्प से ही हासिल होगी।
- हौसला मत हार, गिरकर
ऐ मुसाफिर !
अगर दर्द यहां मिलता है,
तो दवा भी यही मिलेगा।
- शाम सूरज को ढ़लना सिखाती है,शमा परवाने को जलना सिखाती है,
गिरने वाले को होती तो है तकलीफ,पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है…
अंत में:-
उम्मीद करते हैं, आज का यह पोस्ट Success shayari in Hindi से आप काफी motivate हुए होंगे और अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए और कड़ी मेहनत करें।
आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, कि आपको Success shayari in Hindi Or Motivational Lines कैसा लगा और साथ ही साथ यदि यह शायरी का कलेक्शन अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों और तमाम सोशल साइट पर जरूर शेयर करें।