Shadi Ki Shayari In Hindi :- एक नए और इंटरेस्टिंग आर्टिकल में आप सभी लोगों का स्वागत हैं | दोस्तों , आज के इस अध्याय मे हम आप लोगों के साथ विवाह के कार्ड की शायरी प्रदान करने वाले हैं |
बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं , जिनको शादी के समय पर शादी के कार्ड पर शायरी लिखने के लिए नहीं मिलती है | इसलिए हमने सोचा , कि क्यों न आपको विवाह , Shadi Ki Shayari In Hindi प्रदान करें | हमने नीचे आपको बहुत सारी शायरी इमेजेस प्रदान की है , जिनको आप फ्री तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं | तो ज्यादा समय न लेते हुए चलिए शुरू करते हैं |
विवाह के कार्ड की शायरी | Shadi Ki Shayari In Hindi
Shadi Ki Shayari In Hindi
1:-
कलियां महक रही है , शहनाइयां बज रही है |
हो रहा है , दो दिलों का मिलन , मुबारक हो आपकी शादी का मंगल दिन …|
2:-
मुबारक हो तुमको , यह शादी तुम्हारी |
सदा खुश रहो तुम , दुआ है हमारी ||
3:-
बंधने वाले हैं रिश्तो की डोर में , हमारे आंखें रहेंगी आपके इंतजार में ,
हम जिंदगी शुरू करना चाहते हैं आपके आशीर्वाद से …
4:-
खुश है दूल्हा खुश है दुल्हन , नया है रिश्ता नया है जीवन |
करते हैं हम शुभकामना , शादी करके सुखी हो जीवन
5:-
आतुर नयन कर रहे हैं प्रतीक्षा , आप पधारे सपरिवार हमारे द्वार ,
शुभ विवाह की मंगल बेल पर , नव दंपति को दे अपना प्यार |
6:-
आपकी जोड़ी सलामत रहे , जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे ,
हर दिन आप खुशियों से मनाएं , आपको शादी की हार्दिक शुभकामनाएं |
7:-
आज इस शुभ घड़ी में एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत ,
तुम दोनों सदा रहो साथ-साथ , भगवान से बस यही है फरियाद …
8:-
बूंद की प्यास हो और नदी मिल जाए , वर वधु को जहां घर की खुशी मिल जाए |
9:-
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे , तेरे हाथों की मेहंदी महकती रहे ,
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे , तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे |
10:-
आप दोनों के जीवन में खुशियों की भरमार रहे , और ज्यादा क्या कहूं बस खुशियों का संसार रहे |
Read Also:-
- Marathi Sad Shayari | मराठी शायरी | Marathi Sher Shayari
- Dard bhari Shayari photo | Shayari Images | Love Shayari Photo Download
- शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं – Happy Anniversary Wishes In Hindi
तो दोस्तों आपको कैसी लगी , विवाह शादी के कार्ड की शायरी Or Shadi Ki Shayari In Hindi . यदि आपको और भी शायरी पता हो , तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं |
यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अच्छी लगी हो , तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक , ट्रेक्टर इत्यादि पर शेयर करना ना भूले |
Check Out Our Other Website :- Full Forms In Hindi