मेरा मोबाइल कौन सा है ? | Mera Mobile Kaun Sa Hai
हर व्यक्ति के दिमाग में एक प्रश्न जरूर उत्पन्न होता है, कि ” मेरा मोबाइल कौन सा है ? ” या ” मैं जिस मोबाइल का उपयोग करता हूं, उस मॉडल का नाम क्या है “।
यदि हमसे कोई अचानक पूछ ले, कि आपका मोबाइल कौन सा है, या आपका मोबाइल का मॉडल कौन सा है, या फिर आपके मोबाइल के मॉडल नंबर के बारे में पूछ ले तो कई बार ऐसा होता है, कि हम चुप रह जाते हैं।
क्योंकि हमें इसके बारे में अधिक ज्ञान नहीं होता। ऐसा ना हो इसलिए हमें हमारे मोबाइल के बारे में पूर्ण जानकारी होनी चाहिए, अपने मोबाइल का नाम पता होने के साथ-साथ मोबाइल का मॉडल नाम भी पता होना चाहिए।
उसके प्रोसेसर की जानकारी, मॉडल नंबर की जानकारी, व कैमरा की जानकारी इत्यादि हर किसी को ज्ञात होनी चाहिए।
इस लेख के माध्यम से यह बताया गया है, कि अपने फोन की सारी महत्वपूर्ण और Basic जानकारी किस तरह से प्राप्त की जा सकती है।
मेरा मोबाइल कौन सा है | Mera Mobile Kaun Sa Hai
Step 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के सेटिंग में प्रवेश करना होता है।
Step 2: इसके पश्चात आप Mobile Phone की Setting में Scroll करने पर एक About Phone नाम का विकल्प दिया गया होता है, उस विकल्प पर आपको क्लिक करना होता है।
Step 3: जैसे ही आप About Phone नाम के विकल्प पर क्लिक करेंगे, उसके बाद आपके फोन की स्क्रीन पर जो फोन आप उपयोग करते हैं उसका Name, Model इत्यादि Basic Information प्रकट हो जाएगी।
यह भी पढ़ें :
कुछ मोबाइल फोन ऐसे होते हैं, जिनमें About Phone नाम के विकल्प के अंदर All Specification नाम का एक विकल्प मौजूद होता है। यदि हम इस विकल्प पर क्लिक कर दें, तो फोन के अन्य स्पेसिफिकेशंस की जानकारी देखने को मिल जाएगी।
कुछ उदाहरण है :- Camera, Prosessor, RAM, Android Version, Serial number, Software Information, IMEI Slot 1, IMEI Slot 2 इत्यादि।
सभी जानकारियों के साथ साथ हमें और भी जानकारियां जैसे फोन के सर्टिफिकेशन का ज्ञान प्राप्त हो सकता है।
यह देखने के पश्चात हम अपनें फोन का IP Address और IMEI number के बारे में जानकारी हासिल कर पाएंगे। यह सब पता करने का मुख्य उद्देश्य यह चेक करना होता है, कि जो फोन आपको मिला है, वह फोन के डब्बे पर दिया गया फोन ही है।
यदि आप अपने फोन का IMEI Number पता कर लेते हैं, तो उसकी सहायता से आप सिम के बारे में भी पता लगा सकते हैं।
निष्कर्ष :-
इन सभी Steps का पालन करके आप अपने मोबाइल के बारे में हर तरह की जानकारी हासिल कर पाएंगे।
यदि आपको हमारे द्वारा दी गई है, जानकारी ” मेरा मोबाइल कौन सा है ? ( Mera Mobile Kaun Sa Hai ) अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।