Contents
Referral code meaning in Hindi:- जब भी आप किसी भी सोशल नेटवर्किंग Application. उदाहरण के रूप में Dream 11, MPL, Kredibee, True Balance इत्यादि को अपने फोन में डाउनलोड करने जाते, तो उसके लिंक के साथ एक रेफरल कोड डालने की मांग की जाती है।
ऐसी परिस्थिति में आ जाना बहुत जरूरी होता है, कि यह रेफरल कोड आखिर है क्या ? और इसके क्या-क्या फायदे होते हैं।आज के आर्टिकल मे हम Referral Code Meaning In Hindi के बारे में बात करने वाले हैं।
Referral code meaning in Hindi
रेफरल कोड को एक तरह से Affiliate Marketing के प्रकार से काम करने वाला सिस्टम भी कहा जा सकता है। इस सिस्टम की सहायता से अलग-अलग कंपनी अपने एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर, प्रोडक्ट्स अथवा सर्विसेज को ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचाने का प्रयास करती है।
इसमें एक और सुविधा होती है, कि जो भी व्यक्ति रेफरल कोड की सहायता से किसी भी एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर, सर्विस, या प्रोडक्ट को प्रमोट करता है, उस व्यक्ति को कंपनी द्वारा कमीशन दिया जाता है।
इसी कारण से वह व्यक्ति या Employ हमेशा कोशिश करता है, कि सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Reach दिला सके।
जो जो व्यक्ति Referral Code को Promote करता है, उन्हें एक अलग अलग कोड प्रदान किए जाते हैं, जिनको रेफरल लिंक या इनवाइट कोड कहते हैं।
उस कोड की सहायता से उस व्यक्ति ने कितने लोगों को आकर्षित किया है, उसकी ट्रैकिंग की जाती है फिर उसके बेसिस पर उस व्यक्ति को कमीशन दिया जाता है।
रेफरल कोड सिस्टम को Reffer & Earn प्रोग्राम कहा जाता है, जिसकी सहायता से बहुत सारी कंपनियां आज ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस इकट्ठा कर पा रही है। और इसका यह लाभ होता है, कि कंपनी के फायदे के साथ साथ जो यूजर्स लोगों को इकट्ठा करने में सहायता करते हैं, उनका भी फायदा होता है।
Also Read : Swag Meaning In Hindi
रेफरल कोड कैसे प्राप्त करें ?
एक रेफरल कोड बनाना बहुत ही सरल होता है। और इसे बनाने की आवश्यकता नहीं पड़ती, यह आपको कंपनी द्वारा दिया गया होता है। अगर आपको भी रेफरल कोड को प्राप्त करना है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें।
- सर्वप्रथम आपको जिस एप से रेफरल लिंक लेनी है, उसे अपने फोन में डाउनलोड कर दे।
- इसके पश्चात आपको एप्लीकेशन में रजिस्टर करके अपना अकाउंट बनाना होगा।
- रजिस्ट्रेशन के लिए आपको मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी क्या आवश्यकता पड़ेगी।
- आपको खोलने के बाद आपको रेफरल कोड नाम का एक विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है, जहां पर आपको रफल कोड दिया जाएगा।
- यदि आप एक कॉमन यूजर है, तो आपको एक अलग तरह का रेफरल कोड दिया जाता है, परंतु यदि आप कोई जानी-मानी यूट्यूब पर या फिर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है, तो कंपनी की तरफ से आपको दूसरा अलग से रेफरल कोड दिया जाता है।
- तीन चरण में आपको केवल अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सहायता से अलग-अलग एप्लीकेशन पर इस रेफरल कोड को शेयर करना होता है। उदाहरण के रूप में इंस्टाग्राम, फेसबुक, टि्वटर, टेलीग्राम, और व्हाट्सएप आदि। इन एप्लीकेशंस पर आप अपने दोस्तो को, फैमिली मेंबर्स को और अलग-अलग लोगों को रेफरल कोड देकर ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए एडवाइस कर सकते हैं, जिससे आपको कमीशन प्राप्त होगा।
रेफरल कोड का पैटर्न
रेफरल कोड के पैटर्न का कोई निश्चित प्रकार नहीं होता या फिर कोई पर्टिकुलर सीक्वेंस या नंबर नहीं होता। यह केवल अंग्रेजी के कुछ शब्दों व नंबरों को Assemble करने के बाद मिक्स करके प्रदान किया जाता है।
इन अंग्रेजी के वर्णमाला के शब्दों को और कुछ नंबर के मेल को ही रेफरल कोड कहा जाता है। इसके कुछ उदाहरण :-
- HsjSsn53xbjsJ
- lskkLb98ksh89
- Jkso34sjD00h
- DnkJdh55bsj0
- shoDj222nsja
जैसा कि ऊपर के उदाहरण दर्शाते हैं, अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों का इस्तेमाल किया जाता है वह या तो Small Letters में हो सकते हैं या फिर Capital Letters में भी हो सकते हैं। कभी कुछ रेफरल कोड के बीच में आपका नाम भी लिखा होता है।
Also Read : What Do You Mean Meaning In Hindi
वर्तमान में मुख्य रूप से रिफेरल कोड कौन से एप्लीकेशन में मिलता है ?
आपको भी रेफरल कोड बनाना है और आपको समझ नहीं आ रहा, कि कहां से रेफर कोड बनाना चाहिए, तो हमने इस आर्टिकल में नीचे कुछ कंपनीयो के उदाहरण दिए हैं, जो आपको रेफरल कोड प्रदान करती है।
इन कंपनीज या एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर के आप भी अपना रेफरल कोड बनाकर लोगों को शेयर कर सकते हैं, जिससे आपको प्रॉफिट होगा।
- Upstox
- My11Circle
- PhonePe
- Google Pay
- Dream11
- Groww
- Coinswitch
- Amazon Pay
- Angel Broking
- Gamezy
- Cred
- Ajio App
- ETMoney App
- Dhani
- Glowroad
- Lazypay
- MPL App
रेफरल कोड के फायदे
रेफरल कोड एक ऐसी सुविधा है, जिसके बहुत सारे फायदे होते हैं, नीचे रेफरल कोड के कुछ फायदों के बारे में बताया गया है।
- कोई भी व्यक्ति रेफरल कोड के जरिए पैसों को कमा सकता है।
- Referral code के सिस्टम की सहायता से आप अपने एप्लीकेशन व कंपनी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पंहुचा पाते है।
- Referral code का इस्तेमाल करने का तरीका आपके कंपनी यह सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन की ग्रोथ के लिए मार्केटिंग करने का एक उत्तम तरीका होता है।
- इससे कई लोग जो आपके प्रोडक्ट या स्कीम को पाना चाहते हैं, उन्हें आप से जुड़ने का एक मौका मिलेगा। आपको इस सिस्टम की सहायता से एक सही ऑडियंस की प्राप्ति होगी।
- यह तरीका वर्क फ्रॉम होम की तरह काम करता है, तो आपको इसे करने में ज्यादा झंझट नहीं होगी।
- अपने एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर, प्रोग्राम या फिर कंपनी की मार्केटिंग के लिए आपको ज्यादा तकलीफ नहीं उठानी पड़ेगी। क्योंकि आपकी आधी मार्केटिंग तो आप ही के कस्टमर्स रेफरल कोड की सहायता से करते हैं।
Referral Code Meaning In Hindi
निष्कर्ष :- आज के आर्टिकल में हमने Referral Code Meaning In Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी आप तक पहुंचाई है। हमें उम्मीद है, कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।