Contents
Who is this meaning in hindi OR Who’s this meaning in hindi
Who is this ? – यह वाक्य एक अंग्रेज़ी वाक्य है, जो तीन शब्दों को साथ में लिखने या बोलने से बनता है, जब हमें किसी से किसी व्यक्ति के बारे में पूछना होता है, तब उसका उपयोग किया जाता है।
Introduction:-
यह एक 3 शब्द का साधारण व सामान्य शब्द है, कुछ परिस्थितियां होती है, जिनमें इस वाक्य का उपयोग किया जाता है।
इसका उपयोग प्रश्न पूछते समय करते है। यह ज़रूरी नहीं, कि इस वाक्य को केवल एक ही Condition में इस्तेमाल कर सकते है। इसका कई तरीके से उपयोग किया जाता है और इसके कई उदाहरण सरलता से देखने को मिलते है।
इस वाक्य का उपयोग करने से पहले इसका अर्थ व इसको कहां कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है, यह जानना ज़रूरी है।
Who is this meaning in Hindi | Who is this का मतलब
Who is this meaning in Hindi :- इस वाक्य ( Who is this) का हिंदी में अर्थ होता है ‘ यह कौन है ‘ । यदि आप किसी और मनुष्य के बारे में प्रश्न पूछते है, तो इस वाक्य का उपयोग करते है।
यह तीन शब्दों को मिलाकर बोला या लिखा जाता है, जिनमें से पहला ” Who ” का अर्थ होता है, ” कौन ” , और ” is ” का अर्थ होता है ‘ है ‘ तथा आखरी व तीसरा शब्द है ” this ” और इस शब्द का अर्थ होता है ” यह “।
इसलिए इसका ” Who is this ” शाब्दिक अर्थ ” यह कौन है ? ” होता है। यदि इस शब्द को लिखित रूप में उपयोग कर रहे है, तो इसके साथ एक प्रश्णायवाचक चिन्ह ( ? ) का उपयोग करना चाहिए, जो इस वाक्य के अंत में लगाया जाता है।
How to use this sentence | Who is this का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है ?
इस वाक्य का उपयोग करना बड़ा ही सरल है, जैसे जब हमें किसी व्यक्ति के बारे में पूछा हो तब हम ” यह कौन है ? ” का उपयोग करते है, वैसे ही जब किसी को अंग्रेज़ी में किसी व्यक्ति ( Person) के बारे में पूछना हो, तो ” who is this ? ” का इस प्रकार से उपयोग करते है।
ताकी अगर आप किसी मनुष्य को जानते नहीं है, या आपको उसका परिचय किसी अन्य इंसान से पूछना है, जो उन्हें जानता हो, ऐसी परिस्थिति में इसका इस्तेमाल किया जाता है।
लेकिन यह हमेशा जरूरी नहीं की ” Who is this ” का उपयोग इस प्रकार से ही हो, कभी कभी परिस्थिति के अनुसार इसके उपयोग में भी बदल आता है, और इसका मतलब ” वह कौन है ” के अलावा दूसरा कुछ भी होने कि संभावना होती है। जैसे:- अगर आप स्वयं भी किसी से उनके खुद के परिचय के बारे में पूछते वक्त इसका इस्तेमाल कर सकते है।
उदाहरण :-
यदि आप फोन पर बातचीत कर रहे हो और आपसे कोई पूछे कि ‘ Hey, If you are free, can I talk to you ‘ तो जवाब में आप यह उत्तर दे सकते है, कि ” Yes, may I know who is this ? ” और इस प्रकार से who is this को सीधे जिस इंसान के बारे में बात हो रही है, उससे ही उसका परिचय पूछा जा सकता है।
( इस उदाहरण में पहले वाक्य का अर्थ ” हे, अगर आप free है, तो क्या में आपसे बात कर सकता हूं ” यह होता है व उदाहरण में दिए गए दूसरे वाक्य का हिंदी में अनुवाद ” जी हां, क्या मैं जान सकता हूं आप कौन है ? ” यह होता है।
ऊपर हमने ” Who is this meaning in Hindi ” के बारे में जाना, चलिए अब ” Who is this synonyms ” के बारे में जानते है।
Who is this Synonyms:
इस वाक्य के समानार्थी शब्द इसके उपयोग के हिसाब से होते है, इससे केवल वाक्य में बदलाव आते है और इसके अर्थ में कोई बदलाव नहीं होता।
उदाहरण:-
- आप यदि किसी Male के परिचय के बारे में बात कर रहे हो तो,
” who is he ? ” का इस्तेमाल कर सकते है।
2. अगर आप किसी female के बारे में प्रश्न पूछना चाह रहे है, तो ” who is this ” के बदले में
” who is she ” का उपयोग कर सकते है।
Examples :-
- ” who are you ” ( आप कौन है ? )
- ” Who is speaking ” ( कौन बात कर रहा है ? )
- ” Who is the person with you ? ” ( आपके साथ जो व्यक्ति है, वह कौन है ? )
दिए गए उदाहरणों में वाक्य का अर्थ समान ही है, परंतु उसे प्रस्तुत करने के तरीके अलग अलग है।
Who is this reply in hindi
इन प्रश्न बोधक शब्दों के विपरित में इनके जवाब हो सकते है, जैसे यदि कोई ” who is this ? ” पूछे, तो उसके जवाब में यह कह सकते है, कि ” this is ramesh’।
उदाहरण:-
1. Question: Who is this speaking ?
( अनुवाद : आप कौन बात कर रहे है ? )
Answer: This is your aunt.
( अनुवाद : मैं तुम्हारी aunt बात कर रही हूं। )
2. Question: Who is this person with you ?
( अनुवाद : आप के साथ यह व्यक्ति कौन है ? )
Answer : He is my friend.
( अनुवाद : यह मेरा दोस्त है। )
3. Question: Who is this in the photo ?
( अनुवाद: फोटो में यह कौन है ? )
Answer: This is our teacher
( अनुवाद : यह हमारे शिक्षक है। )
4. Question: Who is this ?
( अनुवाद: यह कौन है ? )
Answer: She is my granny.
( अनुवाद: यह मेरी दादी मां है। )
5. Question: Who is this beside you ?
( अनुवाद: तुम्हारे बाजू में कौन है ? )
Answer: She is the new member.
( अनुवाद: यह नई सदस्य है। )
इस तरह से ” Who is this ? ” को कई तरह की स्थितियों में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस शब्द और और बेहतर समझने के लिए इसके उदाहरण भी देख सकते है।
इसके काई उदाहरण दिए जा सकते है, क्योंकि इसका अनगिनत तरह से इस्तेमाल किया जाता है। निम्नलिखित कुछ उदाहरण है, जिससे इस वाक्य को और अच्छे से समझा जा सकता है।
उदाहरण:
- I won’t tell you who is this.
अनुवाद: मैं तुम्हे नहीं बताऊंगा यह कौन है।
- I have no idea that who is this.
अनुवाद: मुझे कोई जानकारी नहीं है कि यह कौन है।
- Who is this calling me over and over ?
अनुवाद: यह कौन है जो मुझे बार बार कॉल कर रहा है।
- Who is this standing behind you ?
अनुवाद: तुम्हारे पीछे जो खड़ा है वह कौन है ?
- Who is this with your friend ?
अनुवाद: तुम्हारे मित्र के साथ यह कौन है ?
For More Info Watch This:
Conclusion:
जैसा कि सबको पता है, आजकल अंग्रेज़ी भाषा का प्रयोग काफी महत्त्वपूर्ण हो गया है, तो इसलिए ” Who is this OR Who is this meaning in hindi ? ” जैसे Basic ( सामान्य ) शब्दों के अर्थ व इनके उपयोग हमें ज्ञात होने चाहिए।
ताकी किसी भी क्षेत्र में हमें लोगों से Conversation ( बातचीत ) करने में अपने मतों का आदान- प्रदान करने में सरलता हो। इसलिए अंग्रेज़ी के यह साधारण व सामान्य शब्दों के बारे में जानकारी पता होनी चाहिए।
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Who is this meaning in hindi ( Who is this का मतलब ) बताया। यदि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।