Contents
Sign Up Meaning In Hindi | Sign-up किसे कहते हैं।
अगर आप सोशल मीडिया का Use करते हैं, तो आपने अक्सर Sign In और Sign up का नाम तो सुना ही होगा। जब भी हम G-mail या कोई अन्य E-mail Website खोलते हैं या इंटरनेट पर कई अन्य Website, Portal, News letter आदि पर जाते हैं, तो हमें दो चीज़ें देखने को मिलती हैं Sign In और Sign Up.
हमसे पूछा जाता है, कि आप Sign In करना चाहते हैं या Sign Up ? यह दोनों शब्द काफी मिलते–जुलते हैं, परंतु यह एक नहीं है। इन दोनों में काफी अंतर होता है। अक्सर लोग इन दोनों शब्दों में कंफ्यूज हो जाते हैं और यह सोच में पड़ जाते हैं, कि वह साइन इन करें या साइन अप करें। तो आइए हम सबसे पहले यह जानते हैं, कि Sign Up Meaning In Hindi और Sign In Meaning In Hindi
Sign Up Meaning In Hindi | Sign Up किसे कहते हैं ?
Sign Up Meaning In Hindi :- इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल करते वक्त यदि आपको उस वेबसाइट पर अपना Account बनाना पड़े, तो उसी उसी Account बनाने की प्रक्रिया को Sign Up कहते हैं।
Web पर बहुत सी वेबसाइट ऐसी होती है, जिनका इस्तेमाल करने के लिए हमें Sign Up करना पड़ता है। हमें उस साइट पर अपना New Account बनाना होता है, जिसमें हमें अपनी Personal Detail देनी होती है।
आपको अपना Name, Address, Mobile Number, E-mail ID, Gender आदि की जानकारी देनी होती है। इसके साथ ही साथ आपको एक User ID बनाने के लिए भी कहा जाता है, जिसमें आपको अपना पासवर्ड ( Password ) भी सेट करना होता है।
यह भी पढ़ें :
किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल करने के लिए हमें केवल एक ही बार Sign Up करना होता है। दूसरी बार वेबसाइट का इस्तेमाल करने के लिए हम Sign In का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि Sign Up की प्रक्रिया में पहले ही हमारा Account बन चुका है अर्थात हम पहले ही रजिस्टर हो चुके हैं।कई वेबसाइट हैं, जिसे Use करने के लिए इस प्रक्रिया को करना होता है अर्थात उसमे रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है। रजिस्ट्रेशन की इस प्रक्रिया जिसमें उस वेबसाइट को Use करने के लिए उसमें Account बनाना पड़ता है, इसे Sign up जाता है।
दोस्तों, किसी भी वेबसाइट के पेज पर आपको दो प्रकार के बटन दिखते हैं – Sign In बटन और Sign Up बटन। यदि आप पहली बार वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो Sign Up बटन पर क्लिक करें ताकि आपका Account बन सके और आप वेबसाइट का इस्तेमाल कर सके। यदि आप पहले कभी वेबसाइट का इस्तेमाल कर चुके हैं, तो आपको केवल Sign In करने की आवश्यकता होगी।
Sign In क्या होता है | Sign In Meaning In Hindi
इंटरनेट में कई वेबसाइट अपने Website को Use करने के लिए एक Enterence या प्रवेश द्वार बना कर रखती हैं। इसका इस्तेमाल करके ही कोई भी बाहरी व्यक्ति वेबसाइट Excess कर सकता है और इसके अंदर के Features का इस्तेमाल कर सकता है। इस ही प्रवेश द्वार को Sign In के नाम से जाना जाता है।
उदाहरण के लिए मान लीजिए, कि आपको Gmail की सुविधाओं का इस्तेमाल करना है। Gmail का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले आपको इसमें Sign In करना होगा। यहां पर यह बात ध्यान देने योग्य है, कि Sign In वही व्यक्ति कर सकता है, जिसका Account पहले से ही उपलब्ध हो अर्थात जो पहले से ही रजिस्टर हो।
G-mail में Sign In करने के लिए आपको पहले से ही एक G-mail Account की आवश्यकता है, तब जाकर ही आप उसमें Sign In कर सकते हैं। Sign In करने के लिए User को अपनी User ID तथा Password देना होता है।
Website द्वारा User की ID को अच्छी तरह से चेक किया जाता है। यदि सब कुछ सही होता है, तो आपका Sign In Successful हो जाता है। Sign in Successful हो जाने के बाद User इसके विभिन्न Features का इस्तेमाल कर सकता है।
यदि हम सरल शब्द शब्दों में समझें, तो किसी वेबसाइट के अंदर जाने वाली या वेबसाइट से Excess लेने वाली प्रक्रिया को ही Sign In कहा जाता है।
ऊपर हमने आपको Sign Up Meaning In Hindi और Sign In Meaning In Hindi के बारे में बताया, चलिए अब इन दोनों के अंतर के बारे में जानते हैं|
Sign In और Sign Up में क्या अंतर है ? | Difference Between Sign Up And Sign In
- इन दोनों में सबसे पहला अंतर यह है, कि Sign In किसी वेबसाइट को इस्तेमाल करने की प्रक्रिया होती है, वहीं दूसरी ओर Sign Up किसी वेबसाइट में Account बनाने की प्रक्रिया होती है।
- जब भी हम किसी वेबसाइट का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो हमें इसमें साइन अप ( Sign Up ) करना होता है और जब हमारा काम हो जाता है, तो हम इसमें से साइन आउट ( Sign Out ) कर देते हैं। लेकिन अगर हम वेबसाइट का इस्तेमाल पहली बार कर रहे हैं, तो हमें इसमें साइन अप ( Sign Up ) करने की जरूरत होती है।
- Sign In हर बार करना होता है, जबकि Sign Up केवल एक बार करने के लिए होता है।
- Sign In में जो User ID और Password आपने पहले से बना रखे हैं, उन्हीं को दर्ज करना होता है, वहीं दूसरी ओर Sign Up में आपको नयी User ID तथा नया पासवर्ड बनाना होता है।
- साइन इन ( Sign In ) में किसी भी प्रकार की पर्सनल डिटेल नहीं देनी होती है, वहीं दूसरी ओर साइन अप ( Sign Up ) करने की प्रक्रिया में आपको अपने सभी जानकारी वेबसाइट से साझा करनी होती है।
- Sign In करना काफी आसान और कम समय में हो जाने वाली प्रक्रिया है, वहीं दूसरी ओर साइन अप ( Sign Up ) करने में बहुत अधिक समय लगता है।
For More Info Watch This:
Conclusion :
आज का यह आर्टिकल यहीं पर समाप्त होता है। दोस्तों उम्मीद करते हैं, कि आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें आपको समझ में आ गई होंगी और अब आप जान गए होंगे, कि Sign Up क्या होता है ( Sign Up Meaning In Hindi ) और Sign In का अर्थ क्या होता है ( Sign In Meaning In Hindi ).