Contents
Username Kya Hota Hai :- आज हम आपसे Username के बारे में बात करेंंगे – ” यूजर नेम क्या होता है और हमें इसकी आवश्यकता क्यों पड़ती है “।
यदि आप मोबाइल कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं, तो जब भी आप कोई ऐप डाउनलोड करते हैं या फिर किसी भी प्रकार की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करते हैं, तो आपको Username की आवश्यकता पड़ती है। तो चलिए बात करते हैं, यूज़र नेम के बारे में। यूज़र नेम क्या होता हैं ( Username Kya Hota Hai ) ? और हमें इसकी आवश्यकता क्यों पड़ती है ?
यूजर नेम क्या होता है | Username Kya Hota Hai
जब भी आप किसी भी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करते हैं या फिर उस वेबसाइट पर लॉग इन ( Log In ) करने के लिए अपनी कोई आईडी ( ID ) बनाते हैं, तो आपको Username की आवश्यकता पड़ती है। यानि इस वेबसाइट पर आपको अपनी पहचान बनाने के लिए आपको एक username भी बनाना होता हैं। जैसे :- Riya124, Zoya567, आदि।
User Name की आवश्यकता क्यों पड़ती हैं?
आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा, कि हमें Username की आवश्यकता क्यों पड़ती है। तो आइए हम आपको बताते हैं, कि Username की आवश्यकता क्यों पड़ती हैं।
मान लीजिए आप किसी Social Media प्लेटफार्म पर लॉग इन ( Log In ) करने के लिए अपनी आईडी ( ID ) बनाते हैं, तो उस समय आपके सामने Username का ऑप्शन भी आता हैं, तब आपको अपना Username बनाना होता हैं। जो कि आपका मोबाइल नंबर या आपका नाम भी हों सकता हैं।
आपका User Name किसी भी वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपकी पहचान बनाता हैं। यानि कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर या फिर किसी अन्य वेबसाइट पर इतनी अधिक संख्या में लोग होते हैं, कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है। ऐसे आपका Username ही आप को पहचानने में मदद करता है। क्योंकि यह user name unique होता हैं, जो अन्य किसी user name से मेल नहीं खाता। तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे, कि हमें Username की आवश्यकता क्यों पड़ती है।
User Name कैसे बनाते हैं ? | How To Create Username In Hindi ?
अब आप यह तो समझ ही गए हैं, कि यूजर नेम क्या होता है ( Username Kya Hota Hai ) और हमें इसकी आवश्यकता क्यों पड़ती है ? लेकिन अब हम आपको यह बताने वाले हैं, कि यूजर नेम कैसे बनाते हैं ? कोई यूजर नेम आप की पहचान कराता हैं। इसलिए आपका Username भी unique होना चाहिए, जो कि किसी अन्य Username से मेल नहीं खाता हों।
- Username बनाते समय आप आपने नाम के साथ अपनी जन्मतिथि मिलाकर भी बना सकते हैं। जैसे:- मान लीजिए आपका नाम Ruhi हैं और आपकी जन्म तिथि 2003 हैं, तो अपना username- Ruhi2003 भी बना सकते हैं।
- आप अपने नाम स्थान पर अपना मोबाइल नंबर भी आपने username की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं।
- याद रहें दोस्तों, आपका user name सबसे अलग होना चाहिए, यदि आपके user name से मेल खाता कोई और user name भी हुआ, तो वह वेबसाइट आपका user name स्वीकार नहीं करेगी।
- क्योंकि आपका User name किसी भी वेबसाइट या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपकी पहचान करवाता है, इसलिए आपको एक बेहतर और आकर्षक User Name का स्तेमाल करना चाहिए।
- मान लीजिए आप इंस्टाग्राम ( Instagram Se Paise Kaise Kamaye ) पर अपना username बनाते हैं, तो सबसे पहले आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाता हैं।
- उसके बाद आपको एक username बनाना होता हैं, जैसे जिससे आपकी पहचान होगी।
- User Name बनाने के बाद आपको पासवर्ड भी बनाना होता हैं, जिसके माध्यम से आप इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी को लॉग इन कर सकते हैं।
For More Info Watch This :
Read Also :-
निष्कर्ष:-
इस लेख में आपने सीखा कि username क्या होता हैं? ( Username Kya Hota Hai ) . हमें इसकी आवश्यकता क्यों पड़ती है ? और यह कैसे बनाया जाता है ?
उम्मीद है, आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगे, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। यदि आप इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।