Contents
यो व्हाट्सएप डाउनलोड :- अगर आप यो व्हाट्सएप डौन्लोड करना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। यो व्हाट्सएप एक बेहतरीन ऐप है, जिसकी मदद से आप Whatsapp के जैसे ही किसी से भी मैसेजिंग के जरिये बात कर सकते हैं।
आज हम आपको इस पोस्ट मे बताएंगे, कि यो व्हाट्सएप कहां से डाउनलोड करें और कैसे डाउनलोड करें, यह क्या है एवं इसके बारे में बहुत जानकारी हम आपको देंगे, तो बने रहिए अंत तक हमारे साथ और जानिए पूरी जानकारी।
Yo Whatsapp Update And Download | यो व्हाट्सएप डौन्लोड
यो व्हाट्सएप whatsapp का एक Mod Version है, जिसमे कुछ मज़ेदार फीचर दिये गए हैं, जो आपके बहुत सारे कम को आसान बना देता है।
WhatsApp एप एक बेहतरीन messaging App है, जिसे दुनिया भर मे पसंद किया जाता है, व्हाट्सएप ने लोगों के काम करने का तरीका बदल दिया है और आज बहुत सारे बिज़नेस भी व्हाट्सएप के माध्यम से अपने ग्राहकों से बात करते है और उन्हे उनकी जरूरत की सुविधा देते है।
और आप यह तो जानते ही हैं, कि इस दुनिया में कोई भी चीज परफेक्ट नहीं होता, हर चीज में कोई ना कोई कमी रहती ही है।
वैसे ही WhatsApp में अभी कुछ फीचर नहीं है, जो कि यो व्हाट्सएप में आपको मिल जाएंगे, बहुत से ऐसे मज़ेदार फीचर्स है, जो यो व्हाट्सएप को बहुत लोकप्रिय बनाता है।
आज इंटरनेट पर व्हाट्सएप के बहुत सारे Yo WhatsApp Mod Apk उपलब्ध है, लेकिन उनमे कुछ ही मोड अच्छे है और लोग उन्हे पसंद कर रहे है, उन्ही मे से यो व्हाट्सएप व जीबी व्हाट्सएप है। पूरी दुनिया मे इन मोड एप को करोड़ों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है।
आज उन्हीं में से हम Yo Whatsapp की बातें करने वाले हैं, यो व्हाट्सएप में बहुत ही तरह-तरह के फीचर्स हैं एवं नए-नए setting है। चलिए जानते हैं, जो व्हाट्सएप के बारे में बहुत सी जानकारी।
Yo WhatsApp Kya Hai | यो व्हाट्सएप क्या है ?
यो व्हाट्सएप आधिकारिक व्हाट्सएप का एक मोड एप है, जिसे एक स्वतंत्र डेवेलपर Yousef Al Basha ने बनाया था और डेवेलपेर के नाम के आधार पर ही व्हाट्सएप के इस मोड का नाम यो व्हाट्सएप रख दिया गया।
मोड अप्प का मतलब है, की पहले से उपलब्ध किसी एप मे कुछ बदलाव करके या कुछ नए फीचर जोड़कर या कुछ फीचर हटाकर एप को बनाना।
Yo WhatsApp ऑफिसियल व्हाट्सएप से अलग है, यहा आपको इसे अपने अनुसार ढालने की पूरी आजादी मिलती है उदाहरण के लिए आप यो व्हाट्सएप मे खुद की मर्जी की थीम लगा सकते है, इसके अलावा आप खुद से थीम बना भी सकते है। यहा आपको अपने ऑनलाइन होने के स्टैटस को छुपाने का ऑप्शन भी मिलता है।
यो व्हाट्सएप एक मोड एप है और व्हाट्सएप टीम द्वारा इसकी देख रेख नहीं की जाती, इस एप को बनाने वाला इसमे कुछ बदलाव कर सकता है और आपके डाटा को WhatsApp के सर्वर तक जाने से पहले अपने सर्वर पर भी स्टोर कर सकता है, यो व्हाट्सएप की सिक्युरिटी व प्राइवसी के बारे मे कुछ नहीं कहा जा सकता और आप इसे अपनी रिस्क पर इस्तेमाल करें।
यो व्हाट्सएप मोबाईल एप आपको गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल एप स्टोर मे नहीं मिलेगी, क्यू की ये एक मोड एप है और उनके प्लेटफॉर्म की नीतियों का उलंधन करती है।
Yo WhatsApp Features | Yo WhatsApp Apk Download And Update
यो व्हाट्सएप के कुछ बेहतरीन फीचर नीचे दिये गए है, उनके बारे मे अच्छे से पढे और यो व्हाट्सएप की खास बातों के बारे मे जाने।
- यह ऐप आपको 100 से अधिक भाषाओं का विकल्प देता है। इसका मतलब है, कि आप कई भाषाओं में संवाद कर सकते हैं।
- आपके पास अपनी इच्छित भाषा का विकल्प है।
- ऐप में नई अज़रबैजानी भाषा भी जोड़ी गई है।
- आप किसी भी संपर्क या बिना सहेजे गए, नंबर की कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं।
- मूल YoWhatsApp APK में कॉल ब्लॉक का विकल्प मौजूद नहीं है, ये फ़ंक्शन आपको अधिक नियंत्रण और गोपनीयता प्रदान करते हैं।
- आप YoWhatsApp APK की पृष्ठभूमि पर एक image सेट कर सकते हैं।
- यह ऐप एंड्रॉइड 18.20 के लिए व्हाइट नेविगेशन का समर्थन करता है, जो अधिक सुविधा और अतिरिक्त कार्यक्षमता लाता है।
- विषयों का पुस्तकालय नए डिजाइनों और विषयों से भरा है। और आप हजारों लेआउट और रंगों में से चुन सकते हैं।
- आप थीम को स्वतः सहेज सकते हैं और एक थीम .Zip फ़ाइल बना सकते हैं, जिससे आप थीम को किसी अन्य डिवाइस पर आसानी से स्थानांतरित कर सकते हैं।
- आप अपने समूह के सदस्य के नाम का रंग बदल सकते हैं, जो एक अच्छा कार्य है। और यह सौंदर्य की दृष्टि से आकर्षक है।
- एंटी बैन
- जांचें कि आपको कौन कॉल कर सकता है।
- ब्लू टिक छुपाएं।
- एनिमेटेड इमोजी और अधिक स्टिकर
- कस्टम थीम ( Custom Theme )
- डार्क थीम ( Dark Theme )
- कहानियां डाउनलोड करें। ( Story Download Option )
- Photo Hidden Option ( दृश्य कहानी छुपाएं ).
- एंटी-डिलीट फीचर
यो वॉट्सएप कैसे डाउनलोड करें | Yo WhatsApp Update And Download
Yo WhatsApp Update And Download करना बहुत ही आसान है. सबसे पहले तो हम आपको इसके मुख्य स्टेप यहाँ पर बता रहे हैं जिसका विस्तार नीचे अच्छी तरह से बताया गया है। Yo Whatsapp Mod Apk Download And Update करने का तरीका निम्नलिखित है।
Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र को खोलें।
Step 2 – फिर गूगल सर्च इंजन खोलें और उसके सर्च बॉक्स में यो व्हाटसप डाउनलोड लेटेस्ट वर्शन लिखकर सर्च करें।
Step 3 – सर्च रिजल्ट में जो पहला रिजल्ट दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करके उसे ओपन करें।
Step 4 – वेबसाइट अंदर में यो व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्शन डाउनलोड करने का बटन दिखाई देगा उसे क्लिक करें।
Step 5 – क्लिक करने के साथ ही यो व्हाट्सएप की फाइल डाउनलोड होनी शुरू हो जायेगी।
Step 6 – डाउनलोड होकर ये फाइल आपके मोबाइल में स्टोर हो जाएगी, जिसे आप Install करना शुरू कर सकते हैं।
Step 7 – इसके लिए आपको डाउनलोड किये फाइल के लोकेशन में जाना है और उस फाइल पर क्लिक करना है. इंस्टालेशन प्रोसेस शुरू हो जाएगी।
अगर देखा जाए तो Yo WhatsApp अभी तक इंटरनेट पर उपलब्ध सबसे अच्छे MOD ऐप्स में से एक माना जाता है। सबसे बेहतरीन मॉडिफाइड वर्जन के व्हाट्सएप को डाउनलोड करने के लिए ये आर्टिकल आपकी पूरी सहायता करेगी।
हमने आपको पहले ही बताया की इस modded एप्लीकेशन को Yousef Al Basha द्वारा डेवेलोप किया गया है, यही वजह है, की इस एप्लीकेशन को “Yousef Al Basha Yo WhatsApp” भी कहा जाता है।
Yo Whatsapp Update कैसे करे ?
हर एप्लीकेशन की तरह इस व्हाट्सप्प के मोड वर्जन में भी नए फीचर्स को अपडेट के जरिये भेजा जाता है पर इन अपडेट को प्राप्त करने के लिए आपको एक खास तरीके को अपनाना होगा, जो हम यहाँ आपको बता रहे हैं।
Step 1 – इनस्टॉल किये हुए एप्प को खोलें।
Step 2 – नए वर्जन का पता लगाने के लिए Setting पर जाएँ।
Step 3 – 3 डॉट बटन पर क्लिक करें, इससे Setting खुल जाएगी।
Step 4 – वहां पर अपडेट के ऑप्शन को दबाएं, इससे नए अपडेट का पता चल जायेगा।
Step 5 – उपलब्ध अपडेट को Fouad Mods के जरिये प्राप्त करें।
Step 6 – Installation Process को पूरा करें।
निष्कर्ष:-
अगर आप इस लेख ( Yo WhatsApp Update And Download ) को अंत तक पढे है और दिये हुये हर निर्देश का आदेश अनुसार पालन किए है, तो आप इस Yo WhatsApp को Download कर सकते है और अपने मोबाइल मे WhatsApp को एक नए अवतार मे चला सकते है।
हम उम्मीद करते है, आपको इस लेख से काफी फायदा हुआ होगा और अगर आप Yo WhatsApp से जुड़ी सभी बातों को अच्छे से समझ पाये है, तो इस लेख को share करें और कमेंट कर के अपने विचार जरूर बताए।