Contents
Login Means In Hindi :- आपने ” Log-in ” शब्द का नाम तो जरूर सुना होगा। इंटरनेट के इस युग में ” Log-In ” शब्द का अपना एक अलग महत्व है। जब भी आप इंटरनेट पर किसी वेबसाइट की जानकारी के लिए access करते हैं, तो सबसे पहले आपको उस वेबसाइट को Log-In करना होता है, जिस पर आपको अपने कुछ सामान्य जानकारी देनी होती है। तो दोस्तों आइए जानते हैं, कि लॉग-इन क्या हैं ? Log-in meaning In Hindi ? और log-in का इतिहास क्या हैं ?
Login means | Log-in क्या हैं ? | Log In Meaning In Hindi
जब कभी भी आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो, जब भी आप किसी software को एक्सेस करते हैं, तो आपको log-in शब्द अवश्य ही देखने को मिलता होगा। यानी कि किसी भी software को access करने से पहले आपको उसे log-in करना होता है। जिसमें आपको कुछ अपनी सामान्य जानकारी, जैसे :- Log-in I’D, Password या फिर अपना मोबाइल नंबर डालना होता है। अब आपके मन में यह सवाल जरूर आएगा, कि लॉग-इन क्या होता हैं। यानि कि इस शब्द का मतलब क्या है ?
लॉग-इन का क्या मतलब हैं | Log In Ka Matlab
दोस्तों, जब कभी भी आप इंटरनेट पर किसी प्रोग्राम का इस्तेमाल करते हैं, उस प्रोग्राम को access करने से पहले आपको अपनी I’D,Password डालना होता है, जिसका मतलब होता है, कि प्रोग्राम में sign-up करना।
जब कभी भी आप किसी ऐसे प्रोग्राम में enter करते हैं, जिसे आप पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके सामने दो विकल्प होते हैं, log-in और sing-up । तो यदि आप log-in पर क्लिक करते हैं, तो आपको Error जैसे शब्दों का सामना करना पड़ जाता हैं। जिसका कारण यह है, कि आपने उस प्रोग्राम को पहले access नहीं किया है।
यदि आप किसी भी प्रोग्राम को पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको sign-up के विकल्प पर क्लिक करना होता है जिसमें आपको अपनी User I’D और एक Password बनाना होता है। जिससे कि आप उस प्रोग्राम को इस्तेमाल करने के लिए उपयोग में ला सके।
लेकिन यदि आप किसी भी प्रोग्राम को दोबारा से स्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके पास पहले से ही उसकी User I’D और Password होता है। जिसे डालने के बाद प्रोग्राम access होने लगता हैं। किसी भी प्रोग्राम को दोबारा से यूज करने के लिए जब भी आप अपनी User I’D और Password का इस्तेमाल करते हैं, तो इसे log-in कहा जाता है। यानि कि सरल भाषा में कहा जाए तो log-in का मतलब होता है, उस प्रोग्राम को दोबारा से access करना।
तो अब तक आप ” Log in meaning In Hindi ” के article से समझ गए होंगे, कि Log In का मतलब क्या हैं ? आइए जानते हैं, कि लॉग-इन का क्या इतिहास हैं ?
लॉग-इन का इतिहास ( Log In History)
वर्ष 1960 के दौरान log-in शब्द का इस्तेमाल टाइम शेयरिंग सिस्टम के साथ तथा 1970 में बुलेटिन बोर्ड सिस्टम के साथ किया गया।
सर्वप्रथम होम कंप्यूटर में log-in शब्द का इस्तेमाल नहीं होता था। सर्वप्रथम कंप्यूटर में log-in शब्द का इस्तेमाल OS/2, Windows NT और Linux के आने के साथ हुआ।
पुराने समय में समुद्र में यात्रा करने के दौरान लोग दूरी का हिसाब रखने के लिए चिप लॉग का इस्तेमाल करते थे। लॉक शब्द की उत्पत्ति चिप लॉग नाम के शब्द से हुई थी।
Log In करने का तरीका ( Process of Log In)
लॉग-इन करने के बाद ही आप इंटरनेट पर किसी पेज को access कर सकते हैं। जिस किसी भी वेबसाइट में log-in की सुविधा होती है, वह वेबसाइट किसी अन्य वेबसाइट की अपेक्षा ज्यादा सुरक्षित होती है। जब कभी भी आप किसी वेबसाइट पर log-in करें, तो निम्नलिखित बातों का ध्यान अवश्य रखें।
- जब कभी भी आप किसी वेबसाइट पर log-in करने के लिए एक्सेस करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको उस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होता है।
- जब भी आप किसी भी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाते हैं, तो आपको अपनी कुछ सामान्य जानकारी उस वेबसाइट पर डाली होती है, जैसे कि :- आपका फोन नंबर, आप की जन्म तिथि, आपका नाम आदि।
- सभी जानकारियां डालने के बाद आपको अपनी आईडी के लिए एक पासवर्ड भी बनाना होता है, जिसे आप खुद ही create करते हैं। यानि कि जब भी आप उस वेबसाइट पर लॉग-इन करेंगे, तब आपको उसी पासवर्ड का इस्तेमाल करना होता है।
- अपना पासवर्ड बनाने के बाद आपको उस वेबसाइट से जुड़े सभी प्रकार के नियम और शर्तों पर आपको Agree भी करना होता है। इसके बाद आप उस वेबसाइट के नियम के अंतर्गत ही काम कर सकते हैं।
- इस प्रकार से किसी भी वेबसाइट पर आप अपना अकाउंट बना सकते हैं और अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा उसको log-in कर सकते हैं।
दोस्तों, सभी प्रकार के प्रोग्राम में अलग-अलग तरह की लॉग-इन प्रक्रिया होती है। जिनके कुछ उदाहरण हमने ” Log-in meaning In Hindi ” article में दिए है।
Twitter:-
Twitter पर आपको सबसे पहले log-in/log-out करना होता है। उसके बाद आपको इस वेबसाइट को access करने के लिए sign-up करना होता है।
Google:-
Google पर आपको सबसे पहले sign-in/sign-out, और फिर अकाउंट बनाने के लिए create account पर click करना होता है।
Facebook:-
Facebook पर पहले आपको log-in/ log-out और उस पर अपना अकाउंट बनाने के लिए sign-up करना होता है।
दोस्तों, आपने log-in शब्द के साथ-साथ log-on शब्द का इस्तेमाल भी सुना होगा। लेकिन इन दोनों ही शब्दों में अंतर होता है। जिसे ” Log-in meaning In Hindi ” article में जानना आपके लिए आवश्यक है।
जब भी आप किसी भी वेबसाइट पर लॉग -इन करते हैं, तो आपको अपने यूजर आईडी के साथ-साथ अपना पासवर्ड भी बताना होता है।
लेकिन जब कभी भी आप से log-On करने के लिए कहा जाए, तो इसका मतलब यह होता है, कि आपको उस प्रोग्राम में सिर्फ अपना पासवर्ड डालने की आवश्यकता होती है, क्योंकि उसमें आपका यूजर नेम या आईडी पहले से ही log-in स्क्रीन पर लिखी हुई होती है।
निष्कर्ष:-
दोस्तों, आपको हमारा यह लेख ” Log In meaning in hindi ” कैसा लगा ? कमेंट करके जरूर बताइएगा। ” Log In meaning in hindi ” इस लेख में आपको बहुत ही सरल भाषा में log In शब्द का अर्थ तथा उसका इतिहास तथा log In की प्रक्रिया के बारे में बताया गया है।
उम्मीद है, आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी होगी। यदि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। यदि आप इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।
Related posts: