Jadu Kaise Sikhe

जादू कैसे सीखें – Jadu Kaise Sikhe In Hindi

Contents

Jadu Kaise Sikhe :- क्या आपको भी जादू देखना पसंद है ? क्या आप भी जादू देखकर ये सोच में पड़ जाते हैं , कि ये जादूगर ऐसा जादू कैसे दिखाते हैं ? क्या उनके पास सच में ऐसा करने की जादुई शक्ति होती है ?

तो आप यह जान लीजिए , कि किसी भी जादूगर के पास कोई जादुई शक्ति नहीं होती है। वह एक तरह की हाथ की सफाई होती है , जिससे वो हमें जादू दिखाते हैं। लेकिन वह इस काम में इतनी महारत हासिल कर चुके होते हैं , कि हम ये देखकर आश्चर्य में पड़ जाते हैं , कि आखिर उन्होंने ऐसा कैसे किया।

अगर आप भी Jadu Kaise Sikhe Or जादू करना सीखना चाहते हैं , तो आप बिल्कुल सही जगह में आए हैं। आज हम आपको यह बताएंगे , कि ऐसे जादूगर किस तरह से जादू करते हैं। आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको यह बताएंगे , कि

  • Jadu Kise Karte Hain , जादू कैसे करते हैं ?
  • Jadu Kaise Sikhe , आप जादू कैसे सीख सकते हैं?
  • इसका सही तरीका क्या है?

अगर आप एक प्रोफेशनल जादूगर बनना चाहते हैं Or Jadu Kaise Kare , तो आज हम इस आर्टिकल में जो आपको ट्रिक्स बता रहे हैं , अगर आप उन्हें फॉलो करेंगे और लगातार प्रैक्टिस करेंगे , तो आप एक प्रोफेशनल जादूगर बन सकते हैं।


Jadu Kaise Sikhe In Hindi 

अगर साधारण भाषा में कहें , तो जादू हाथ की सफाई है। जिसके लिए प्रैक्टिस चाहिए। अगर आप किसी भी जादू की अच्छी तरह से प्रैक्टिस करें तो , आप उसे बेहद सफाई के साथ कर पाएंगे और किसी को पता भी नहीं चलेगा।

बहुत से लोग ऐसा चाहते है, कि उन्हें अच्छी मैजिक ट्रिक्स आए , ताकि वो अपने दोस्तों और परिवार वालों को वह मैजिक ट्रिक्स दिखा सकें। इसलिए वह मैजिक ट्रिक्स सीखना चाहते हैं , लेकिन उन्हें यह पता ही नहीं होता , कि वह कहां से और कैसे ऐसी मैजिक ट्रिक्स सीख सकते हैं।

अगर आप भी उन्हीं में से एक है , जो ऐसा मैजिक ट्रिक्स सीखना चाहते हैं | तो इसमें हम आपकी मदद करेंगे। अब हम आपको बताते हैं , कि आप किस तरह से घर पर ही आसानी से ऐसे मैजिक ट्रिक्स सकते हैं।

हमारे इस लेख को पूरा पढ़िए इससे आपको स्पष्ट हो जाएगा , कि आपको एक जादूगर बनने के लिए क्या सीखना होगा और इसके लिए क्या-क्या करना होगा।

जादू कैसे सीखें :-

Jadu Kaise Karte Hain ? यह जानने के लिए आप हमारे इस पोस्ट को आखरी तक पढ़े। हमने इसमें स्टेप बाय स्टेप यह बताया है , कि जादू कैसे करते हैं।

जादू करना कोई रॉकेट साइंस नहीं है , इसके लिए आपको सही ट्रिक्स पता होनी चाहिए और आपको जादू को करने की अच्छी प्रैक्टिस होनी चाहिए। बस फिर आप आसानी से कोई भी जादू कर पाएंगे।

Jadu Kaise Sikhe oR जादू कैसे सीख सकते हैं :-

चलिए अब जानते हैं , आपके सबसे अहम सवाल का जवाब जादू कैसे सीख सकते हैं ?

आजकल शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा , जिसके पास स्मार्टफोन ना हो। हर किसी के पास स्मार्टफोन है और उसमें इंटरनेट कनेक्शन भी। अगर आप जादू सीखना चाहते हैं , तो आपके लिए सबसे आसान तरीका है , यूट्यूब (YouTube)।

यूट्यूब में आपको बहुत सारे ऐसे वीडियोज और चैनल मिल जाएंगे जो कई तरह के मैजिक ट्रिक्स सिखाते हैं। जिसे अगर आप अच्छी तरह से देख कर, समझ कर, लगातार प्रैक्टिस करेंगे तो आप जादू करना सीख जाएंगे।

यूट्यूब से मैजिक ट्रिक्स सीखने का सबसे बड़ा फायदा यह है , कि यह पूरी तरह से फ्री होते हैं। आप इसे जब चाहे, जितनी बार चाहे देख सकते हैं। ये सबसे अच्छा तरीका है बिना किसी की मदद के जादू के ट्रिक्स सीखने का।

नीचे हम आपको कुछ यूट्यूब वीडियो दे रहे हैं , जिनकी सहायता से आप मैजिक सीख सकते हैं | साथ ही आप इन यूट्यूब चैनल पर जाकर Jadu Kaise Sikhe इसको जान सकते हैं | आप इन यूट्यूब चैनल पर Jadu के पीछे के राज को जान सकते हैं , साथ ही जादू के पीछे लगने वाली ट्रिक को Reveal भी कर सकते हैं |

Magic Tricks In Hindi :- बोतल में से बिना हाथ लगाए , सिक्के को निकालने वाली ट्रिक |


रुमाल को गायब कैसे करें मैजिक ट्रिक |


चम्मच को कैसे मोड़े बिना हाथों से मैजिक ट्रिक| Jadu Kaise Sikhe 


गिलास को कैसे उड़ाए मैजिक ट्रिक |


हवा में कैसे उड़े मैजिक ट्रिक | Jadu Kaise Sikhe 


लड़की को टुकड़ों में कैसे काटे मैजिक ट्रिक |


ताश के पत्ते का जादू सीखे |

https://www.youtube.com/watch?v=m0wipAeWcdg


दुनिया के सभी जादूगर प्रैक्टिस से ही जादू सीख पाते हैं, क्योंकि किसी के भी पास जन्म से ही ऐसी कोई स्पेशल पावर नहीं होती है। बस सीखने की लगन और प्रैक्टिस उन्हें महान जादूगर बना देती है।

दोस्तों जादू सीखना शुरू करने के पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है-

  • सबसे पहली बात आपको जादू सीखने के लिए धैर्य की आवश्यकता होगी।
  • इसके लिए आपको बार-बार प्रैक्टिस करनी होगी।
  • कई बार प्रैक्टिस करने के बाद जब आपको यह लगे , कि आप ये जादू कर सकते हैं , तभी आप जादू दूसरों को दिखाएं।
  • अगर आप बिना प्रैक्टिस किए ही दूसरों को जादू दिखाएंगे , तो उन्हें समझ में आ जाएगा | कि आप किस तरह से जादू कर रहे हैं। ऐसे में वह आपका मजाक बनाएंगे आपको चढ़ाएंगे। जिससे कहीं ना कहीं आप का मनोबल टूट जाएगा।

जादू सीखने का सही तरीका :-

हर काम को करने का एक तरीका होता है , उसी तरह से जादू सीखने का भी एक तरीका है। हम आपको यहां कुछ टिप्स दे रहे हैं , उन्हें आप ध्यान में रखें :-

  • हमेशा छोटे छोटे जादू से शुरुआत करें।
  • शुरू से ही बड़े-बड़े मैजिक को करने के बारे में ना सोचें।
  • यूट्यूब में कई तरह के मैजिक ट्रिक्स बताए गए हैं। इसलिए आपको ध्यान में रखना होगा कौन सा मैजिक ट्रिक्स सुरक्षित है और कौन सा नहीं।
  • कुछ मैजिक ट्रिक्स खतरनाक भी होते हैं , इसलिए ऐसे मैजिक ट्रिक्स को घर में और अकेले करने की कोशिश बिल्कुल ना करें। यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है , इसलिए ऐसे मैजिक ट्रिक से दूर ही रहें।
  • कठिन जादू से शुरुआत ना करें। उन जादू को पहले सीखे जो बेहद सिंपल है। जब धीरे-धीरे आपके हाथ में सफाई आने लगे तब आप एक-एक स्टेप आगे बढ़े और सिंपल से मुश्किल जादू की ओर बढ़ है।

हमने आपके काम को आसान करने के लिए ऊपर कुछ जादू की ट्रिक शेयर की है | ऊपर दी गई सारी वीडियो यूट्यूब की है | पहले आप इन वीडियोस में दिखाई गई जादू की ट्रिक से शुरुआत करें , जब आप यह सारे जादू दूसरी खील जाए | उसके बाद ही कठिन जादू सीखने की शुरुआत करें |


दोस्तों हमें उम्मीद है , कि आपको हमारा यह आर्टिकल – Jadu Kaise Sikhe , Jadu Kaise Sikhte Hain पसंद आया होगा और आप जो जानकारी खोज रहे थे , वह सारी जानकारी आपको हमारे इस आर्टिकल में मिल गई होगी। हम चाहते हैं , कि आप हमारे द्वारा बताए गए इस जादू की ट्रिक्स को सीखकर सबको आश्चर्य में डाल दें।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो , तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसा करने से ऐसे बहुत लोगों तक यह आर्टिकल पहुंचेगा , जो आपकी तरह ही घर पर आसानी से जादू सीखना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *